- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सारा अली खान के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें किन महंगी चीजों की मालकिन है सैफ की बेटी
सारा अली खान के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें किन महंगी चीजों की मालकिन है सैफ की बेटी
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्मों में एंट्री लेने और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ही सारा ने मुंबई में अपने लिए एक आशियाना खरीद लिया है। खबर तो यह भी आई थी कि सारा नया घर खरीदने के बाद अपनी मां अमृता सिंह को छोड़कर उसमें शिफ्ट हो गई है। हालांकि, बाद में सारा ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं है। वे अपनी मां और भाई के साथ ही रहती है।
सारा की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं है। वे परफॉर्मेंस, एंड्रोसमेंट, मॉडलिंग और फैशन फोटोशूट्स के जरिए भी तगड़ी कमाई करती है। वे ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 50-60 लाख रुपए चार्ज करती है। वे कमाई करने के साथ-साथ सोशल कॉज के लिए भी काम करती है। उनके लिए फेमस है कि वे चैरिटी करने में भी पीछे नहीं रहती है।
नवाबी खानदान यानी पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा सालभर में करीब 6 करोड़ रुपए तक कमा लेती है। बता दें कि सारा जब छोटी थी तब उन्होंने अपनी मां के साथ एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था।
सारा अली खान को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके पास Honda CR-V, Mercedes G350, Jeep Compass जैसी गाड़ियां हैं। बता दें कि उनकी Mercedes G350 की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। वहीं Honda CR-V की कीमत 30 लाख रुपए हैं।
सारा के पास करीब 9 लाख रुपए की बुलगारी सर्पेंटी टुबोगास घड़ी है। उनके पास बरबेरी, डायर, लुई वुइटन जैसे ब्रांड के बैग है, जिनकी कीमत 75 हजार से 3 लाख रुपए तक है। उनके पास लाल रंग का बोट्टेगा वेनेटा मिलानो उलुरु बैग भी है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है।
बता दें कि सारा लंबे समय तक एक ऐसी बीमारी का शिकार रही है, जिसकी वजन से उनका वजन 96 किलो तक पहुंच गया था। उनकी इस बीमारी का नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने से पहले खुद की फिटनेस पर काम किया और शानदार फिगर पाया।
सारा अली खान ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके हीरो थे। फिल्म हिट रही थी। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई। वे लव आजकल 2 और कुली नंबर वन में नजर आई। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वे द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी।