- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कभी वरुण के साथ समुंदर किनारे घुड़सवारी तो कभी रोमांटिक होते नजर आई सैफ अली खान की बेटी, PHOTOS
कभी वरुण के साथ समुंदर किनारे घुड़सवारी तो कभी रोमांटिक होते नजर आई सैफ अली खान की बेटी, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
सारा अली खान ने वरुण धवन के साथ रोमांटिक होने और घुड़सवारी करते हुए फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा। उन्होंने कैप्शन में 'कुली नंबर 1' प्रमोशन किया है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये आपकी गलती नहीं है, ये समुंदर का नमक है। यह एक सहारे का सीक्रेट है। क्रिसमस पर सभी अपने प्लान को रोक दीजिए। आशा करती हूं कि कुली आपकी मदद करेगा।'
मालूम हो, सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर और कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं। हालांकि, दर्शकों से इन्हें कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है।
ट्रेलर में देखने के लिए मिला था कि सारा वरुण धवन के साथ अंडर वाटर किस सीन करते हुए नजर आई थीं। इसके बाद पापा सैफ का रिएक्शन भी आया था।
सारा की ये चौथी फिल्म है, जिसमें वो बोल्ड दिखी हैं। इससे पहले उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' में बोल्ड सीन दिए थे। इतना ही नहीं अपनी पहली फिल्म यानी की 'केदारनाथ' में ही सारा ने लिप किस सीन सुशांत के साथ दिया था।
खैर, 'कुली नंबर 1' के ट्रेलर और गाने को गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की तरह रिस्पांस तो नहीं मिल रहा है, लेकिन अभी इसके रिलीज का इंतजार करना होगा कि दर्शक इसे कैसा रिस्पांस देते हैं।
बहरहाल, अगर 'कुली नंबर 1' के अलावा सारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगी। 'अतरंगी रे' अगले साल रिलीज की जाएगी। हाल ही में सारा और अक्षय के शूटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।