- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कामाख्या देवी मंदिर जाना सारा अली खान को पड़ा भारी, धर्म को लेकर लोगों ने पूछा-हिंदू या मुस्लिम
कामाख्या देवी मंदिर जाना सारा अली खान को पड़ा भारी, धर्म को लेकर लोगों ने पूछा-हिंदू या मुस्लिम
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सारा अली खान अपनी फिल्म वीर गनी की शूटिंग के लिए असम पहुंची हैं। ऐसे में अपनी शूटिंग से समय निकालकर उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन किए। वीर गनी के अलावा वो फिल्म वीरांगना में भी लीड रोल प्ले कर रही है। इस फिल्म में वो कमांडो की भूमिका में दिखेंगी।
कामाख्या देवी मंदिर पहुंची सारा की फोटोज को फैन्स ने काफी पसंद किया, लेकिन कुछ लोग उनके धर्म पर सवाल उठा रहे हैं। एक ने सवाल किया- मैडम आपका धर्म क्या है? एक अन्य ने पूछा-मैडम हिन्दू या मुस्लिम।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- नाम मुस्लिम पहचान हिंदू, मेरी सलाह मानो और कोई एक धर्म का पालन करो। एक ने लिखा- शरम आनी चाहिए तुमको। एक बोला- मंदिर में नहीं मस्जिद में जाओ। वहीं, कुछ लोग सारा के सपोर्ट में भी खड़े हुए है।
वैसे, सारा अली खान को पहली बार ट्रोल नहीं किया गया है। इससे पहले भी वो ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। दो साल पहले रमजान पर सारा ने अपने एक पुराने फोटोशूट की फोटो शेयर की थीं। इसमें सारा का बोल्ड अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। एक यूजर ने सारा को मेंशन करते हुए कहा था- रमजान का तो लिहाज कर...नाम की मुसलमान हो तुम। अभी इसी टाइम अनफॉलो...एक फैन हमेशा के लिए खो दिया तुमने।
एक अन्य यूजर ने लिखा था- बच्ची रमजान है तो कम से कम बुर्का पहन के फोटो डाला कर ऐसे टाइम पर। माशाअल्लाह की जगह अस्तगफिरुल्लाह बोलना पड़ रहा है...बच्ची सुधर जा। एक यूजर ने लिखा था- रमजान में आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आने के बाद भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। एक शख्स ने लिखा था- आज पटौदी परिवार बहुत खुश हो रहा होगा, बच्ची ने नाम रोशन कर दिया। वहीं एक और शख्स ने कहा- हमने न्यूज देखी, आपका नाम टॉप पर था, लगता है आप रिया की बहुत अच्छी दोस्त हैं। एनसीबी के साथ नई यात्रा के लिए बधाई।
बता दें कि न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था। वे बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थी। 2020 में सारा की 2 फिल्में कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल और वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 रिलीज हुई थीं। अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं।