- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मोहब्बत ने इस हीरोइन को बना दिया था अंधा, शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता को अपनाने अड़ गई थी जिद पर
मोहब्बत ने इस हीरोइन को बना दिया था अंधा, शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता को अपनाने अड़ गई थी जिद पर
- FB
- TW
- Linkdin
बात तब की है जब जावेद अख्तर, शबाना के पिता कैफी आजमी से लिखने की कला सीखते थे। दोनों के बीच इसी दौरान नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि, जावेद उस समय शादीशुदा थे। शबाना को लेकर आए दिन जावेद अख्तर और हनी ईरानी (जावेद की पत्नी) के बीच खटपट और झगड़े होने लगे थे। यूं तो अपने बच्चे जोया और फरहान अख्तर के कारण जावेद, हनी को छोड़ना नहीं चाहते थे।
खबरों की मानें तो रोज-रोज घर में झगड़ों से तंग आकर हनी ने जावेद को शबाना के पास जाने की इजाजत दे दी। उन्होंने जावेद से कहा कि वो शबाना के पास जाएं और बच्चों की चिंता ना करें। तब जावेद ने हनी को तलाक दे दिया और शबाना से शादी की।
एक ओर जहां दोनों शादी के लिए तैयार थे, वहीं, शबाना के पिता इस शादी से खुश नहीं थे। कैफी आजमी को लगता था कि उनकी बेटी की वजह से जावेद और हनी के बीच दरार आई। साथ ही वो नहीं चाहते थें कि शबाना एक शादीशुदा आदमी से शादी करें। इतना ही नहीं उनकी मां भी इस रिश्ते को लेकर भड़क गई थी।
लेकिन शबाना तो जावेद अख्तर की मोहब्बत में इस कदर अंधी हो गई थी वे किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। वे बस जावेद से शादी करने की जिद पर अड़ गई थी।
फिर उन्होंने पिता को समझाया और यकीन दिलाया कि जावेद का घर उनकी वजह से नहीं टूटा है, तब जाकर कहीं कैफी आजमी ने दोनों की शादी के लिए हामी भरी थी। फिर दोनों ने 1984 में शादी की थी। शादी के इतने साल बाद भी दोनों का कोई बच्चा नहीं है।
वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि शबाना आजमी, जावेद अख्तर से पहले डायरेक्टर शेखर कपूर से प्यार करती थी। खबरों की मानें तो दोनों करीब 7 साल तक लिव-इन भी रहे हैं। लेकिन इनका रिश्ता टिक नहीं पाया।
बता दें कि शबाना आजमी अपने हर किरदार को पर्दे पर पूरी शिद्दत के साथ निभाती थी। उन्होंने फकीरा, शतरंज के खिलाड़ी, अमर अकरब एंथोनी, एक ही रास्ता, कुस्सा कुर्सी का, परवरिश, स्वामी, खूब की पुकार, लहू के दो रंग, अर्थ, नमकीन, अवतार, फायर, तहजीब, जज्बा जैसी हिट फिल्मों में किया।
शबाना आजमी इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव रहती है। वे वेब सीरिज के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म शीर कोरमा है। वे इऩ दिनों टीवी सीरिज द एम्पायर में नजर आ रही है।