- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Shahid Kapoor की हीरोइन को मजबूरी के चलते जागना पड़ रहा रात-रातभर, बताया क्यों हो रहा फ्रस्ट्रेशन
Shahid Kapoor की हीरोइन को मजबूरी के चलते जागना पड़ रहा रात-रातभर, बताया क्यों हो रहा फ्रस्ट्रेशन
मुंबई. शाहिद कपूर (shahid kapoor ) के साथ कुछ फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमृता राव (amrita rao) यूं तो काफी समय से फिल्मों से दूर है। लेकिन वे अपने 4 महीने के बेटे वीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि अमृता ने एक नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया था। उनके पति का नाम आरे अनमोल (rj anmol) है। कपल पहली बार पेरेंटहुड के फेज को खूबी एन्जॉय कर रहा है। हाल ही में अमृता ने एक इंटरव्यू में अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को शेयर किया है। वैसे, आपको बता दें कि अमृता शादी के 5 साल बाद मां बनीं। उन्होंने आरजे अनमोल को शादी से पहले 7 साल तक डेट किया था। फिर 2016 में शादी की थी।
| Published : Feb 27 2021, 03:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अमृता ने खुलासा किया कि मां बनने के बाद वो कैसा अनुभव कर रही हैं। उन्होंने कहा- मैं पूरी रात अपने बच्चे को दूध पिलाती हूं और यह आपकी शिफ्ट खत्म होने जैसा नहीं है और आपको दिन में सोना पड़ता है। वीर का हर दिन खानपान जारी रहता है। मुझे अब अपने आपको दूसरी प्रायोरिटी में रखना होता है।
उन्होंने कहा- मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, उनमें मां सबसे कठिन रोल है। अमृता ने यह भी बताया कि उनके बेटे के पास नानी नहीं है। वह मानती हैं कि एक मां को अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वे उसे बेहतर तरीके से समझ सके।
अमृता ने जिन समस्याओं का सामना किया उनके बारे में बात करते हुए कहा- बहुत सी चीजें हैं जो आपके माता-पिता उस समय तक भूल जाते हैं जब आप एक माता-पिता बनते हैं, इसलिए कोई भी आपको मदरबुह की जर्नी के लिए तैयार नहीं कर सकता है।
अमृता ने बताया कि उनके पति अनमोल एक हैंडसम डैड हैं। वो वीर को पहले ही दिन से नहलाने के लिए उत्साहित थे। जब मुझे मदद की जरूरत होती थी, वह रात में मेरा साथ देते थे। वह लंगोट भी बदलते हैं और मेरे बिना भी वीर को संभाल सकते हैं।
इसके पहले एक इंटरव्यू में अमृता कहा था- अभी तक मुझे इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं मां बन गई हूं। मैं हर दिन वीर को देखती हूं और सोचती हूं कि क्या वो रियल में हैं? उन्होंने बताया कि बच्चा सबसे पहली चीज टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन सिखाता है। मदरहुड कई सारे इमोशंस का एक मिक्सचर है। हर दिन एक्साइटमेंट, लव, फ्रस्ट्रेशन, जॉय के साथ एंटरटेनमेंट भी है।
मां बनने के बाद आए बदलावों के बारे में बात करते हुए अमृता ने कहा था- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी केयरिंग मां बनूंगी। हमारी प्रोफेशन की फ्लेक्सिबिलिटी का आभार मानती हूं, जिसकी वजह से अनमोल और मैं सब कुछ खुद ही कर रहे हैं। अनमोल मुझे बताते हैं कि मैं बेटा होने के बाद अब क्यूट से हॉट हो गई हूं।
2002 में आई फिल्म अबके बरस से अमृता ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 2003 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म इश्क विश्क में काम करने के दौरान दोनों के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने थे। उन्होंने मैं हूं ना, विवाह, दीवार, शिखर, प्यारे मोहन, वेलकम टू सज्जनपुर, लाइफ पार्टनर, सत्याग्रह, ठाकरे जैसी फिल्मों में काम किया। 2019 के बाद वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई।