- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तो इसलिए 2 महीने Shahid Kapoor के पीछे पड़ी रही Kareena, क्या-क्या नहीं किया, तब जाकर बनी थी बात
तो इसलिए 2 महीने Shahid Kapoor के पीछे पड़ी रही Kareena, क्या-क्या नहीं किया, तब जाकर बनी थी बात
मुंबई. शाहिद कपूर (shahid kapoor) 40 साल के हो गए हैं। शाहिद का जन्म 25 फरवरी, 1981 को दिल्ली में हुआ था। शाहिद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ ही उनके डांस, लुक और रोमांटिक इमेज के लिए जाना जाता है। जब वे तीन साल के थे तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद ही वह अपने पिता के साथ मुंबई आए। शाहिद ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। 2018 में आई उनकी फिल्म पद्मावत और उसके बाद कबीर सिंह ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। वैसे, शाहिद के अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे है। कई एक्ट्रेसेस के साथ शाहिद का अफेयर रहा। इनमें से भी सबसे ज्यादा वे करीना कपूर (kareena kapoor) के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
खबरों की मानें तो शाहिद नहीं बल्कि करीना उनकी दीवानी थी। लगातार 2 महीने तक करीना, शाहिद के पीछे पड़ी रही तब कहीं जाकर शाहिद ने उनके लव प्रपोजल एक्सेप्ट किया था।
करीना ने ही शाहिद को पहले प्रपोज किया था। 2007 में करने जौहर के चैट शो में दोनों शामिल हुए थे। इसमें जब करन जौहर ने करीना से पूछा-आपने ही पहल की होगी, मुझे नहीं लगता कि शाहिद ने कुछ कहा होगा? इसके जवाब में करीना ने कहा था- हां मैंने ही पहल की थी। शाहिद ने तो कभी ध्यान तक नहीं दिया।
करीना ने कहा था- दो महीने तक मैं ही शाहिद के पीछे पड़ी रही थी। मैं शाहिद को एसएमएस, फोन्स कॉल किया करती थी। शाहिद से मैंने ही कहा कि चलो मिलते हैं लेकिन शाहिद ज्यादा भाव नहीं देते थे। ये बस ऐसे हीं हैं।
करीना और शाहिद का 2007 में ब्रेकअप हो गया था। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 2004 में फिल्म फिदा के सेट पर हुईं थी। करीना ने इंडस्ट्री में 2000 में कदम रखा था। वहीं, शाहिद ने 2003 में। दोनों ने पहली बार फिल्म फिदा में साथ काम किया था। शाहिद को देख करीना इतनी ज्यादा इम्प्रेस हुईं थी कि उन्होंने ही शाहिद को प्रपोज किया था।
दोनों ही एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के शादी तक की बात सामने आई थी। लेकिन जब शाहिद और करीना जब वी मेट की शूटिंग कर रहे थे उन्हीं दिनों करीना ने सैफ के साथ टशन साइन की और यहीं से दोनों की प्यार में ट्विस्ट आ गया। करीना शाहिद को छोड़कर सैफ के करीब पहुंच गईं। जब वी मेट की शूटिंग खत्म होते-होते तक दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर से पूछा गया था कि क्या उन्हें सैफ और करीना को साथ देखकर बुरा लगता है। इस पर शाहिद ने कहा-अगर मैं कहूं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो ये झूठा होगा। मैं भी एक इंसान हूं। मुझे ये देखकर और पढ़कर हमेशा तकलीफ होती है।
शाहिद ने कहा था- मुझे लगता है कि मेरे पास इस सच्चाई का सामना करने के अलावा कोई चारा नहीं है। मुझे करीना से कोई शिकायत नहीं है। मैं इस रिश्ते की अच्छी यादों को दिल में बसा कर आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं ऐसा कर भी रहा हूं। मैं खुश रहने की कोशिश कर रहा हूं।
शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने टीवी विज्ञापन और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शाहिद ने पहली बार में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।
2006 में सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह आई, जो बड़ी हिट साबित हुई। 2007 में इम्तियाज अली की जब वी मेट को शाहिद की अब तक कि यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में काम करके शाहिद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
करीना ने शाहिद कपूर को छोड़कर 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली। कपल दो बेटों के पेरेंट्स है। वहीं, शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की। कपल के एक बेटी और एक बेटा है।