- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- खुले बाल और नीली ड्रेस में दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखी शाहरुख की लाडली, बेहद खूबसूरत आई नजर
खुले बाल और नीली ड्रेस में दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखी शाहरुख की लाडली, बेहद खूबसूरत आई नजर
| Published : Feb 01 2020, 03:56 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:26 PM IST
खुले बाल और नीली ड्रेस में दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखी शाहरुख की लाडली, बेहद खूबसूरत आई नजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
सुहाना लंदन में हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है। सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं। पापा शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।
27
सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
37
शाहरुख ने एक बार करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में बेटी के सवाल पर कहा था, "यदि कोई लड़का मेरी बेटी के लिप्स पर किस करेगा तो मैं उसका होंठ उखाड़ कर फेंक दूंगा।"
47
कुछ साल पहले शाहरुख खान ने फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है। शाहरुख ने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में एक अच्छा शख्स आए।
57
अगस्त 2018 में 18 साल की सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।
67
इस मौके की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा था, "दोबारा बेटी को अपने हाथों उठा रहा हूं, थैंक्स वोग।" शूट के हर मूमेंट पर किंग खान की नजर थी, जबकि वे स्टूडियों में नहीं थे।
77
सुहाना का शूट करने वाले फेमस फैशन फोटोग्राफर एरिकोस एंड्रयू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "ये शूट ऐसा लग रहा था, जैसे ये परिवार का मामला हो। सुहाना की मां गौरी स्टूडियों मे मौजूद थीं और पूरे टाइम शाहरुख के साथ वीडियो कॉल पर थीं। इस तरह से शाहरुख वहां न होते हुए भी उपस्थित थे।"