- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऑफर, उसी का बेटा है अब Bollywood का बादशाह
जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऑफर, उसी का बेटा है अब Bollywood का बादशाह
मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। रोज इस वायरस की चपेट में सैंकडों लोग आ रहे हैं। कईयों की तो इस संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में फिल्मों में शूटिंग भी रूक गई है। आपको बता कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक अपनी अपकमिंग की फिल्म शूटिंग मुंबई में ही कर रहे थे। बात शाहरुख खान की निकली है तो उनसे जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा 60 साल पहले आई फिल्म मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam) से जुड़ा है।
/ Updated: Apr 30 2021, 11:12 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर जैसे स्टार्स से फिल्म मुगल-ए-आजम को भला कौन भूल सकता है। इस फिल्म ने सफलता के कई इतिहास रचे थे। फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी, जिसके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं।
)
इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शायद कम ही लोगों को पता है। इस ऐतिहासिक फिल्म में काम करने से एक शख्स ने मना कर दिया था औव वो शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद थे।
)
बात 1956 की दिलीप कुमार का एक दोस्त था जो उनके पड़ोस में ही रहता था, जिसका नाम था मीर ताज मोहम्मद। मीर वकालत करते थे और देखने में काफी हैंडसम थे। आजादी की लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था।
)
एक बार मीर ताज मोहम्मद, दिलीप कुमार से मिलने मुंबई उनके घर पहुंचे। दिलीप ने उन्हें अपने मुंबई वाले दोस्तों से मिलवाया, जिनमें डायरेक्टर के आसिफ भी शामिल थे। उन्हीं दिनों के आसिफ फिल्म मुगल-ए-आजम की कास्टिंग कर रहे थे।
)
आसिफ ने मीर मोहम्मद की पर्सनैलिटी को देखते हुए उन्हें फिल्म में राजा मान सिंह का रोल ऑफर किया। मीर मोहम्मद ने आसिफ से कहा- मुझे नौटंकी में काम करने का कोई शौक नहीं है। मीर ने प्रपोजल रिजेक्ट और बाद यह रोल रजा मुराद ने किया।
)
1981 में मीर मोहम्मद का निधन हो गया। और जिस सिनेमा को उन्होंने नौंटकी कहकर काम करने से मना कर दिया था उन्हीं का बेटा शाहरुख खान आज बॉलीवुड का बादशाह है। हालांकि, शाहरुख के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने भी काफी मशक्कत से यह मुकाम हासिल किया।
)
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स फौजी और सर्कस से की। टीवी से बॉलीवुड जाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बॉलीवुड को हिट फिल्में देने वाले शाहरुख के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें टीवी से बॉलीवुड में आने का मौका देने वालीं हेमा मालिनी हैं।
)
हेमा उस समय शाहरुख को फिल्म दिल आशना है के लिए कास्ट किया था। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल आशना है 1992 में रिलीज हुई थी। लेकिन इसी साल दिल आशना से पहले शाहरुख की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। और दीवाना की शाहरुख की डेब्यू मानी जाती है।
)
शाहरुख ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। उन्होंने हिट फिल्मों के साथ कुछ ऐसी फिल्में भी दी जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं उन्होंने एक फिल्म में बोल्ड सीन भी दिए थे, जिससे हंगामा मच गया था।
)
वहीं, उस समय तक फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख की गिनती छोटे कलाकारों में होती थी। ऐसे में बाजीगर के लिए उन्हें लेना मेकर्स को जोखिम भरा लग रहा था। एक दिन शाहरुख अब्बास-मस्तान के ऑफिस किसी दूसरी फिल्म की कहानी सुनने के लिए पहुंचे थे। कुछ समय बाद अब्बास-मस्तान 'बाजीगर' में विक्की मल्होत्रा के किरदार के लिए दिल्ली से संबंध रखने वाले लड़के की तलाश करने लगे।
)
शाहरुख खान को फाइनल करने के बाद अब्बास-मस्तान ने इस फिल्म के लिए काजोल और शिल्पा शेट्टी को कास्ट किया। फिल्म 'बाजीगर' 1993 की बड़ी हिट साबित हुई। इतना ही नहीं इसके लिए शाहरुख खान को फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का भी पुरस्कार मिला।
)
फिल्मों में आने से पहले ही शाहरुख ने शादी कर ली थी। शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी की थी। कपल के 3 बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान है।