- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख खान के करियर का वो पहला इंटीमेट सीन जिसके कारण मचा था हंगामा, झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
शाहरुख खान के करियर का वो पहला इंटीमेट सीन जिसके कारण मचा था हंगामा, झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
मुंबई. देश-दुनिया में इस वक्त भी कई लोग कोरोना (corona) का कहर झेल रहे है। रोज कई लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। देश में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना पूरा ख्याल रख रहे हैं। कुछ सेलेब्स जहां घर पर ही वहीं, कुछ ने फिल्मों की शूटिंग भी कर दी है। आपको बता दें कि शाहरुख खान (shahrukh khan) 2 साल बाद सेट पर नजर आए। वे दीपिका पादुकोण (deepika padukone) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं। वैसे तो फिल्म का टाइटल शाहरुख के ही किरदार पर आधारित है। लेकिन, दीपिका का किरदार भी शाहरुख के किरदार से हल्का नहीं है। फिल्म में शाहरुख एक मिशन पर होंगे, जिसमें दीपिका का किरदार उनका साथ देते हुए मिशन को पूरा करने में सहयोग करेगा। इसी बीच शाहरुख से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए, बताते आपको ये किस्सा...

शाहरुख ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। उन्होंने हिट फिल्मों के साथ कुछ ऐसी फिल्में भी दी जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं उन्होंने एक फिल्म में बोल्ड सीन भी दिए थे, जिससे हंगामा मच गया था।
फिल्म दीवाना के बाद उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दी थी, जिनमें से एक है माया मेमसाब। इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म को लेकर शाहरुख काफी चर्चा में रहे थे। फिल्म में उनके अपोजिट दीपा साही मुख्य भूमिका में नजर आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में बोल्ड सीन देने के लिए दीपा ने काफी बोल्ड स्टेप उठाया था। इस इंटीमेट सीन की चर्चा ऐसी फैली थी कि एक रिपोर्टर ने मैगजीन पर शाहरुख के बारे में गलत-गलत छाप दिया जिसके बाद शाहरुख गुस्से में आ गए और रिपोर्टर को मारने तक पहुंच गए थे।
बता दें कि उन दिनों फिल्म में शाहरुख और दीपा साही के बीच दिखाए गए बोल्ड सीन ने तहलका मचा दिया था। बाद में इन सीन्स को लेकर मीडिया में कई तरह खबरें आईं। इस फिल्म को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था।
केतन मेहता की माया मेमसाब 90 के दशक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक है। केतन मेहता को माया मेमसाब के लिए ज्यूरी का नेशनल अवार्ड मिला था।
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित थी, जो अपनी शादी से बोर हो गई है और जिसका कई लोगों के साथ अफेयर है। बाद में उनकी मौत एक रहस्मय तरीके से होती है। फिल्म में दीपा साही ने माया का किरदार बखूबी निभाया था। इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में असफल रही और बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।
इस फिल्म शाहरुख ने पहला इंटीमेट सीन दिया था, जोकि काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था। इस फिल्म के बाद लोगों को लगा कि शाहरुख शायद इंडस्ट्री में ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे, लेकिन बाद में बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।