- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख खान की 'बेटी' ने की अंग्रेज BF से सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर शेयर की रोमांटिक PHOTOS
शाहरुख खान की 'बेटी' ने की अंग्रेज BF से सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर शेयर की रोमांटिक PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी अंजलि का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सना ने अपने अंग्रेज ब्वॉयफ्रेंड साबा वॉनर (Csaba Wagner) के साथ सगाई कर ली है। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेहद रोमांटिक नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साबा वॉनर घुटनों पर बैठकर सना को प्रपोज कर रहे हैं और इंगेजमेंट रिंग पहना रहे हैं। वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही साबा, सना को प्रपोज करते हैं तो वह शॉक्ड रह जाती है। नीचे देखें सना सईद और साबा वॉनर की कुछ रोमांटिक फोटोज...

बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर सना सईद को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया और रिंग पहनाई। सना ने एक वीडियो शेयर कर गुड न्यूज को सबके साथ शेयर किया।
सना सईद ने वीडियो शेयर कर कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने दिल, रिंग और लव फेस वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं।
वीडियो में सना सईद बेहद खुश नजर आ रही है। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स कैरी कर रखे हैं। वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी ब्लैक आउटफिट पहन रखी है।
वीडियो में सना सईद अपनी डायमंड इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने मंगेतर साबा के साथ कई रोमांटिक पोज दिए। आपको बता दें कि साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं।
आपको बता दें कि साबा वॉनर लॉस एंजेलिस में रहते हैं। साबा अक्सर सना के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनका इंस्टाग्राम सना के साथ वाली फोटोज से भरा पड़ा है।
बात सना सईद के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं है। कुछ कुछ होता है के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। वहीं, वह करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आई थी।
ये भी पढ़ें
क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन
2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस
2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका
34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।