- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 17 साल बाद ऐसी दिखने लगी Main Hoon Na की स्टारकास्ट, किसी ने छोड़ी एक्टिंग तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी
17 साल बाद ऐसी दिखने लगी Main Hoon Na की स्टारकास्ट, किसी ने छोड़ी एक्टिंग तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके बाद अब जाकर वे अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। उनके जिगरी दोस्त सलमान खान फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, कोरोना लॉकडाउन की वजह से उनकी फिल्म की शूटिंग रूकी हुई है।
सुष्मिता सेन की शाहरुख खान के साथ यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में सुष्मिता ने एक प्रोफेसर का रोल प्ले किया। हालांकि, अब उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है। उनकी फिल्मी कुछ खास नहीं रहा।
कुछ सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अमृता राव ने भी एक्टिंग से किनारा कर लिया है। उन्हें भी इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता नहीं मिली। हाल ही में बेटे की मां अमृता फैमिली के साथ वक्त गुजार रही है।
फिल्म मैं हूं ना में पहली बार विलेन के रोल में नजर आए सुनील शेट्टी फिलहाल फिल्में कम और अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था उनका फिल्मी करियर खास नहीं चला। उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर अक्षय कुमार को लेकर 100 करोड़ की फिल्म बनाने को तैयार रहते हैं लेकिन मेरे साथ 50 करोड़ की फिल्म बनाने को भी तैयार नहीं।
सुपरस्टार संजय खान के बेटे जायद खान का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं रहे। फिलहाल वे गुमनाम जिंदगी बरस रहे हैं।
राखी सावंत अपनी अदाओं और हरकतों की वजह से लाइमलाइट में बनी रही है। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। सलमान खान की मदद से हाल ही में उन्होंने अपनी मां का कैंसर का ऑपरेशन भी करवाया है।
बोमन ईरानी फिल्मों में एक्टिव है। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे की शूटिंग में बिजी थे। हालांकि, कोरोना की वजह से अभी शूटिंग रूकी हुई है। इसके अलावा वे रणवीर की फिल्म 83 में भी नजर आएंगे।
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले करने वाली बिंदू लंबे समय से स्क्रीन से दूर है। वे भी गुमनाम जंदगी गुजार रही है।
अपनी जिंदगी में 4 शादियां कर चुके कबीर बेदी भी अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बायोग्राफी लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे।
कई क्लासिक फिल्मों में काम करने वाले नसीरुद्दीन शाह भी फिल्मों में एक्टिव है। फिल्मों के साथ-साथ वे थिएटर भी करते हैं।