- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब बेटे को गलत काम करता देख भड़क गई थी श्रद्धा कपूर की दादी, उठाया था ये कदम, खूब लगाई थी फटकार
जब बेटे को गलत काम करता देख भड़क गई थी श्रद्धा कपूर की दादी, उठाया था ये कदम, खूब लगाई थी फटकार
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि, वे ट्रेवल एजेंट तो नहीं बन सके लेकिन उनकी इस चाहत ने उनके करियर का रुख मुंबई की ओर मोड़ दिया था। शक्ति के कुछ दोस्तों का मानना था कि वो एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं इसलिए उन्हें फिल्मों में ट्राई करना चाहिए। दोस्तों के कहने के बाद ही शक्ति ने मॉडलिंग शुरू की थी।
कुछ फिल्मों में छोटा-मोटा रोल करने के बाद उन्हें एक ऐसी फिल्म का ऑफर मिला जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी पहली फिल्म 1980 में आई 'कुर्बानी' थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था।
कुर्बानी में रोल मिलने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, एक दिन वह गाड़ी चला रहे थे के तभी उनकी कार की टक्कर एक मर्सडीज से हो गई। शक्ति को बहुत गुस्सा आ गया और फिर वो गाड़ी से उतर कर मर्सडीज में बैठे शख्स से पैसे मांगने गए लेकिन उन्होंने देखा कि मर्सडीज में कोई और नहीं बल्कि फिरोज खान हैं। फिरोज खान को देखते ही उन्होंने कहा- सर, मेरा नाम शक्ति कपूर है। मेरे पास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा है, प्लीज मुझे अपनी फिल्म में एक किरदार दें। और इसके बाद उन्हें विलेन का रोल मिल गया।
शक्ति कपूर ने कादर खान के साथ करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने विलेन और कॉमेडियन का रोल प्ले किया। शक्ति ने शिवांगी कोल्हापुरे से लव मैरिज की थी। दोनों की फिल्म 'किस्मत' के सेट पर मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात में ही वह शिवांगी को दिल दे बैठे थे।
शक्ति कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन शिवांगी से 1982 में शादी की थी और उनके दो बच्चे सिद्धांत कपूर और श्रद्धा कपूर हैं। बेटी श्रद्धा भी एक्ट्रेस है।
2005 में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग का वीडियो जारी किया था, जिसमें शक्ति कपूर एक लड़की से टीवी शो में रोल के बदले सेक्शुअली एडवांटेज लेने की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद हुए थे। यही नहीं वे उस लड़की से कहते हुए पाए गए थे कि इंडस्ट्री में तो ऐसा होता ही आया है। शक्ति के सामने आए इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद फिल्म एंड टेलीविजन गिल्ड ऑफ इंडिया ने उनपर बैन लगाया था। हालांकि यह बैन हफ्तेभर बाद हटा भी दिया गया था।
एक बार शक्ति कपूर अपने माता-पिता को अपनी फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' दिखाने ले गए। फिल्म में वे रेप करते नजर आएं। यह देख उनकी मां भड़क गई और थिएटर छोड़कर चली गई थी। पिता ने फटकार लगा दी कि सिर्फ लड़कियों को छेड़ने का काम करते हो। अच्छे रोल करो।
शक्ति कपूर को शराब की इतनी लत लग गई थी कि शूटिंग खत्म होने पर वे घर या होटल तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करते थे और कार में ही बोतल खोल कर बैठ जाते थे। उनकी इस आदत से बेटी श्रद्धा कपूर परेशान हो गई थी। श्रद्धा का मानना था कि उनके पिता परिवार के साथ समय बिताने के बजाए शराब पीना पसंद करते हैं। शक्ति ने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया ताकि वो यह बता सकें कि वे बिना शराब के रह सकते हैं। लगभग चार सप्ताह तक वे इस शो का हिस्सा रहें और शराब को हाथ तक नहीं लगाया।
शक्ति को फिल्म 'कुर्बानी' और 'रॉकी' से बॉलीवुड में पहचान मिली और इन फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। उन्होंने हिम्मतवाला, हीरो, राजा बाबू, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, अंदाज अपना-अपना, तोहफा, चालबाज, सत्ते पे सत्ता, बोल राधा बोल, हंगामा, मवाली, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों कई हिट फिल्मों में काम किया है।
फिल्म कुर्बानी के एक सीन में अरुणा ईरानी के साथ शक्ति कपूर।