- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब शहरभर में लगे थे करीना की सास के बिकिनी पोस्टर, इस वजह से हुई थी हालत खराब, फिर उठाया ये कदम
जब शहरभर में लगे थे करीना की सास के बिकिनी पोस्टर, इस वजह से हुई थी हालत खराब, फिर उठाया ये कदम
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि 1967 में आई फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस में शर्मिला ने बिकिनी पहनी थी और वो ऐसा करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थी।
इतना ही नहीं शर्मिला ने फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 के इश्यू के लिए टू पीस बिकिनी पहनी थी। भारत में ये पहला मौका था जब किसी चर्चित अदाकारा ने बिकिनी में फोटोशूट कराया था।
फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस के दौरान शर्मिला से जुड़ा एक किस्सा काफी फेमस है। दरअसल, यही वो वक्त था जब शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी रिलेशनशिप में थे। मंसूर की मां शर्मिला से मिलने मुंबई आने वाली थीं।
मुंबई में उनके स्विमसूट के पोस्टर हर जगह लगे हुए थे। जब उन्हें ये पता चला कि मंसूर की मां उनसे मिलने आ रही हैं तब वो घबरा गईं। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन कर मुंबई के हर कोने से फिल्म के पोस्टर्स हटवा दिए थे।
शर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में सत्यजीत रे की फिल्म अपुर संसार से की थी। जिसकी काफी सराहना की गई थी।
1964 में शर्मिला की फिल्म कश्मीर की कलीआई थी, जिसमें उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ हुई ही थी। उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब पसंद की गई।
उन्होंने सत्यकाम, आराधना, सफर, अमर प्रेम, दाग, अनुपमा, वक्त, चुपके-चुपके, मौसम, एक महल हो सपनों का, छोटी बहू, आ गले लग जा, फरार, देशप्रेमी, धड़कन, सनी, आशिक आवारा जैसी कई फिल्मों में काम किया।
बता दें कि शर्मिला इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से 1969 में शादी की थी। उन्होंने शादी के बाद अपना नाम ने आयशा सुल्तान रख लिया था।
शर्मिला के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान है। करीना कपूर उनकी बहू है। उनके दो पोते इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान है। पोती सारा अली खान और नातिन इनाया नौमी है। उनकी बेटी सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। उनकी बेटी सबा अभी तक कुंवारी है।