- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब बेटे सैफ के लिए नहीं था शर्मिला के पास वक्त, तब पाला था इस दूसरी मां ने, करीना की सास का खुलासा
जब बेटे सैफ के लिए नहीं था शर्मिला के पास वक्त, तब पाला था इस दूसरी मां ने, करीना की सास का खुलासा
मुंबई. कोरोना (corona) का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी धीर-धीरे काम पर लौट रहे हैं। कुछ सेलेब्स जहां अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं वहीं, कुछ इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं, सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) भी उन्हीं के पास है। इसी बीच करीना की सास शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वे अपने बेटे सैफ की बचपन में उस तरह से देखभाल नहीं पाई थी जैसी की एक मां को करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सैफ को उनकी दूसरी मां ने पाला था।
- FB
- TW
- Linkdin
सैफ गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। सैफ को अपनी मां शर्मिला से बहुत प्यार है। शर्मिला भी अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं। शर्मिला ने एक बार खुद इस बात को स्वीकार किया था कि जितना वक्त उन्होंने अपनी बेटियों सोहा अली खान और सबा अली खान को बचपन में दिया था, उतना वक्त वे सैफ को नहीं दे पाई थीं।
2017 में शर्मिला की अपने बेटे सैफ और बेटी सोहा अली खान के साथ एक अनसीन फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है।
फोटो के साथ इसका कैप्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि बचपन में शर्मिला टैगोर ने अपनी बेटियों सोहा और सबा को पूरा वक्त दिया था। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से उनकी परवरिश की और ऐसा इसलिए संभव हो पाया था क्योंकि उस वक्त उनके पास ज्यादा काम नहीं हुआ करता था।
कुछ साल पहले शर्मिला ने डीएनए को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब सैफ को बड़ा करने का समय आया तो वे उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाई थीं। उनके मुताबिक सैफ जब बड़े हो रहे थे और जब उन्हें अपनी मां की जरूरत थी तो उस दौरान वे पूरी तरीके से अपने बेटे के साथ नहीं थीं।
शर्मिला ने बताया था कि उस वक्त वे अपने काम में बहुत व्यस्त रहती थीं। उनके ऊपर काम का बहुत ज्यादा दबाव था। तब वे दो शिफ्ट में काम करती थी और उनके पास सैफ को देने के लिए समय ही नहीं बचता था।
शर्मिला ने बताया था कि उस मुश्किल वक्त में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया था। उन्होंने उन्हें समझा और हर कदम पर उनका साथ निभाया था। उनकी पड़ोसी सुनीता गोस्वामी ने भी तब उनकी काफी मदद की थी। वे सैफ अके स्कूल 'सैफी महल' में पढ़ाती भी थीं। यह स्कूल वाकई में बहुत लाजवाब था, जिसे उस वक्त मिसेज नूरानी चलाया करती थीं।
मिसेज नूरानी को शर्मिला ने सैफ की दूसरी मां तक कह दिया था। उन्होंने कहा था कि मिसेज नूरानी ने बिल्कुल सैफ को उनकी दूसरी मां की तरह प्यार दिया है। यही नहीं, उनके पति जतिन ने भी सैफ का बहुत ध्यान रखा था।
शर्मिला ने बताया था - सैफ ने जब अपना करियर बना लिया था और वे अपनी जिंदगी में सफलता के नए आयामों को छूने लगे थे, तो उनकी सफलता के जश्न में में वे हमेशा उनके साथ थीं।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सैफ ने अपनी मां को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था- मेरी मां अचानक से अजीबोगरीब बातें करने लगी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जी ली है। उन्हें अब अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है। मां जब यह कहती हैं तो मुझे बहुत डर लगने लगता है।
सैफ की मां ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान नवाब पटौदी से शादी करने के बाद अपना धर्म बदल लिया था। उनका नाम आयशा सुल्तान हो गया था।