- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा, बताया इसके लिए होता है खास कोड वर्ड का इस्तेमाल
एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा, बताया इसके लिए होता है खास कोड वर्ड का इस्तेमाल
मुंबई. बॉलीवुड में मीटू कैंपेन ने कई सेलिब्रिटीज को बेनकाब किया और यौन शोषण से जुडे़ एक्सपरियंस एक्ट्रसेस ने शेयर किया। इंडस्ट्री का सबसे पुराना और शोचनीय मुद्दा कास्टिंग काउच का रहा है। कास्टिंग काउच से जुड़े किस्सों को सुनने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं। अब शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
शर्लिन ने इस दौरान बताया कि कास्टिंग काउच के लिए इंडस्ट्री में कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे जब वे इंडस्ट्री में नई थीं तो उन्हें फिल्ममेकर्स ने कॉम्प्रोमाइस करने के लिए बहलाया था।
एक्ट्रेस ने कहा कि डिनर शब्द का मतलब कॉम्प्रोमाइस होता है शुरुआती दिनों उन्हें इसके बार में बिल्कुल भी कुछ नहीं पता था।
शर्लिन ने कहा कि वो पहले जब भी फिल्ममेकर्स के पास काम मांगने के लिए जाया करती थीं और उम्मीद करती थीं कि लोग उनके टैलेंट को पहचानेंगे। उन्होंने बताया था कि वो अपने पोर्टफोलियो के साथ जाती थीं और उनसे कहा जाता था कि अच्छा ठीक है। डिनर पर मिलते हैं।
डिनर के नाम पर शर्लिन उनसे आने का टाइम पूछती थीं कि वो इसके लिए कितने बजे आएं? फिर वो लोग कहते थे कि रात को 11 या 12 बजे आना। इसके बारे में एक्ट्रेस को कोई आइडिया नहीं था तब।
हालांकि, शर्लिन ने कहा कि उन्हें इन सबके बारे में बाद में समझ आया कि आखिर डिनर का मतलब जो वो समझ रही थीं वो नहीं बल्कि फिल्ममेकर्स के दिमाग में कुछ और चीज है।
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए डिनर का मतलब था कॉम्प्रोमाइस। तो ऐसा उनके साथ 4 से 5 बार हुआ, फिर उन्हें समझ में आया और पता चला कि डिनर का मतलब है 'मेरे पास आओ बेबी।'
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए डिनर का मतलब था कॉम्प्रोमाइस। तो ऐसा उनके साथ 4 से 5 बार हुआ, फिर उन्हें समझ में आया और पता चला कि डिनर का मतलब है 'मेरे पास आओ बेबी।'
फिर जब भी कोई एक्ट्रेस को डिनर कोड वर्ड के साथ कुछ कहता था तो वो कहती थीं कि वो डिनर नहीं करती हैं। उनकी डाइट चल रही है। शर्लिन ब्रेकफास्ट पर बुलाने के लिए कहती थीं लो, लंच पर बुला लो। इसके बाद वो लोगों को दोबारा कभी जवाब नहीं देती थीं।
बता दें, शर्लिन चोपड़ा ने 'जवानी दीवानी: अ यूथफुल जॉयराइड' के साथ कई फिल्मों में काम किया हुआ है। इसके साथ ही वो बिग बॉस 3 में भी नजर आई थीं।