- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पति को Kiss कर दी शिल्पा ने शादी की सालगिरह की बधाई, देखें मेहंदी, फेरे से वेडिंग तक की Photos
पति को Kiss कर दी शिल्पा ने शादी की सालगिरह की बधाई, देखें मेहंदी, फेरे से वेडिंग तक की Photos
| Published : Nov 22 2019, 12:37 PM IST
पति को Kiss कर दी शिल्पा ने शादी की सालगिरह की बधाई, देखें मेहंदी, फेरे से वेडिंग तक की Photos
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे।
28
दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की। इसी दौरान दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया और 2009 में शादी की।
38
शादी में शिल्पा ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना था। राज डिजाइनर शांतनु और निखिल द्वारा डिजाइन आउटफिट में नजर आए थे। दोनों का एक बेटा विआन है।
48
राज कुंद्रा ने शादी की पहली सालगिरह पर शिल्पा को दुबई में बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।
58
शिल्पा शेट्टी ने 10th क्लास पास करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने इस दौरान कुछ कमर्शियल ऐड में भी काम किया।
68
शिल्पा को 1992 में फिल्म 'गाता रहे मेरे दिल' साइन की थी और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन किसी कारण से फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। 1993 में उनकी फिल्म 'बाजीगर' रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल उनके साथ लीड रोल में थे।
78
शिल्पा ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूसर की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी।
88
शिल्पा करीब 12 साल बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रही हैं। शिल्पा ने इसी साल अगस्त अपनी आने वाली फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग शुरू की थी। शिल्पा फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर चुकी है। सब्बीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में की जा रही है।