- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में नजर आई 34 साल की Shraddha Kapoor, फैमिली के साथ मनाया जश्न
बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में नजर आई 34 साल की Shraddha Kapoor, फैमिली के साथ मनाया जश्न
मुंबई. बॉलीवुड के नामी विलेन शक्ति कपूर (shakti kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) 34 साल की हो गई है। श्रद्धा इन दिनों मालदीव में अपने कजिन भाई प्रियांक शर्मा की वेडिंग के सिलसिले में पहुंची थी। मंगलवार को प्रियंका की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। खबरों की मानें तो शादी के बाकी फंक्शन्स मुंबई में होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फिलहाल शादी टाल दी गई है। वहीं, मालदीव के बीच पर ही श्रद्धा का 3 मार्च को बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। बर्थडे सेलिब्रेशन में फैमिली और फ्रेंड्स ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर श्रद्धा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा (rohan shrestha) भी मौजूद थे। केक कटिंग के दौरान रोहन ने श्रद्धा को अपनी बांहों में ले रखा था। कपल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

श्रद्धा के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े वीडियोज भी सामने आए हैं। इस पार्टी वीडियो में श्रद्धा के फ्रेंड्स और कजिन्स नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल स्ट्रैप ड्रेस कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने खुले बाल रखे हैं।
श्रद्धा पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। काफी दिनों से रोहन श्रेष्ठ के साथ उनकी शादी की खबरें वायरल हो रही हैं।
बीच साइड बर्थडे पार्टी के बाद श्रद्धा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भाई प्रियांक के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही है। डांस के दौरान भाई-बहन दोनों के एक्सप्रेशन काफी फनी और देखने लायक है।
श्रद्धा-रोहन की शादी से जुड़े सवाल पर रोहन के पिता राकेश श्रेष्ठ ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर दोनों एक-दूसरे को लाइक करते हैं और एक साथ आने का कोई निर्णय लेते हैं तो ये अच्छी बात है। दोनों मैच्योर हैं अपना निर्णय सोच-समझकर ही लेंगे। अगर मेरी च्वाइस की बात कर रहे हैं तो मुझे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है। अगर वह दोनों शादी करना चाहते हैं तो मैं खुशी-खुशी उनके लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं।
कईयों को लगता है कि श्रद्धा की डेब्यू फिल्म आशिकी 2 है लेकिन इसके पहले वो दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। श्रद्धा की पहली फिल्म तीन पत्ती और दूसरी लव का द एंड है।
उनको अपनी पहली फिल्म तीन पत्ती तब मिली जब प्रोड्यूसर अम्बिका हिंदुजा ने फेसबुक पर उनका प्रोफाइल देखा और इम्प्रेस हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने श्रद्धा को कास्ट कर लिया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे।
श्रद्धा जब 16 साल की थी तब स्कूल के एक नाटक में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद सलमान खान ने उनको एक फिल्म ऑफर की थी लेकिन तब पढ़ाई करना चाहती थी और उन्हें एक्टिंग के बारे में सोचा नहीं था। इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा आखिरी बार 020 में आई डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्म लव रंजन की अनटाइटल फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर संग उनकी जोड़ी बनी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।