- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Sidharth Shukla के साथ आखिर क्या हुआ था रात से लेकर सुबह तक, कैसे बिगड़ी तबीयत, यहां जानें सबकुछ
Sidharth Shukla के साथ आखिर क्या हुआ था रात से लेकर सुबह तक, कैसे बिगड़ी तबीयत, यहां जानें सबकुछ
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि घर में सबसे छोटे होने की वजह से सिद्धार्थ सभी के लाडले थे। दोनों बहनें और मां उन पर हमेशा नजर बनाए रहती है। जब वे बिग बॉस में गए तो उनकी बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था- सिद्धार्थ हमेशा ही 3 लोगों के पहरे में रहा हैं। वे अपनी रीता शुक्ला के बहुत करीब थे।
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला रात करीब 9.30 बजे अपनी जरूरी मीटिंग निपटाकर घर पहुंचे थे। घर आकर उन्होंने बताया था कि वे अच्छा फील नहीं कर रहे है और उन्हें घबराहट हो रही है। उस दौरान शहनाज गिल भी उनके घर पर ही मौजूद थी।
घबराहट होने की शिकायत करने पर शहनाज और उनकी मां रीता ने उन्हें नींबू पानी पिलाया और उसके बाद उन्हें आइसक्रीम भी खाने को दी ताकि वे बेहतर महसूस कर सके। वे थोड़ा आराम करने लेकिन फिर भी वे अच्छी फील नहीं कर रहे थे। इसके बाद बसिद्धार्थ की मां जो 9वें फ्लोर पर रहती है, शहनाज ने उन्हें बुलाया। मां ने बेटे को बाम लगाया और पैनकिलर दी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ करीब 1.30 बजे शहनाज की गोद में सिर रखकर सो गए ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। इसी बीच शहनाज की थी आंख लग गई। शहनाज जब सुबह 7 बजे उठी तो उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ अभी भी उसी पोजीशन पर सोए हुए हैं।
सिद्धार्थ को इस हालत में देख शहनाज ने तुरंत उनके घरवालों को बुलाया। उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख की मानें तो सिद्धार्थ ने शहनाज के हाथों में ही दम तोड़ा है।
बता दें कि सिद्धार्थ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे। वे जल्द ही एमटीवी के रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस का तीसरा सीजन होस्ट करने वाले थे। उन्होंने हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज साइन की थी। वहीं, सिडनाज की जोड़ी जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज में साथ नजर आने वाली थी। कई महीनों से खबरें थी कि वे ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आ सकते थे।