- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अपने नाना की कब्र को टकटकी लगाए देखती नजर आई सैफ अली खान की भांजी, इस हाल में दिखी करीना कपूर की सास
अपने नाना की कब्र को टकटकी लगाए देखती नजर आई सैफ अली खान की भांजी, इस हाल में दिखी करीना कपूर की सास
- FB
- TW
- Linkdin
सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की कब्र के पास बैठे कई सारी फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- जब तक हम आपको याद करेंगे तब तक आप हमारे लिए कभी मर नहीं सकते है।
फोटो में सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया नौमी कब्र के सामने फातिहा पढ़ती नजर आ रही है। साथ में खड़ी शर्मिला टैगोर दोनों को देखती नजर आ रही है।
पिता मंसूर अली खां की कब्र के पास बैठी सोहा अली खान। वहीं शर्मिला टैगोर दूर से ही पति की कब्र को देखती नजर आई। इस दौरान दोनों ने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा था।
आपको बता दें कि इस पैलेस को बने करीब 84 साल हुए हैं। पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था। नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था।
सोहा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पिता को बचपन की कुछ फोटोज शेयर की है। वहीं, उन्होंने पिता की फोटो के सामने दीया भी जला रखा है। उन्होंने लिखा- मिस यूं अब्बा।
सोहा अली खान काफी दिनों से मां और बेटी के साथ पटौदी पैलेस में वक्त बिता रही है। उन्होंने कुछ दिनों पहले बेटी के साथ खेलते हुए भी फोटोज शेयर की थी।
बता दें कि शर्मिला इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से 1969 में शादी की थी। उन्होंने शादी के बाद अपना नाम ने आयशा सुल्तान रख लिया था।
शर्मिला के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान है। करीना कपूर उनकी बहू है। उनके 3 पोते इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान है। पोती सारा अली खान और नातिन इनाया नौमी है। उनकी बेटी सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। उनकी बेटी सबा अभी तक कुंवारी है।
ये भी पढ़े- बंद कमरे में कैटरीना कैफ को Kiss कर रहा था बॉलीवुड का ये विलेन, रंगे हाथों पकड़े जाने पर उड़ गए थे होश
ये भी पढ़े- आखिर करीना-करिश्मा में कौन था इस काम में तेज, पापा रणधीर कपूर ने किया खुलासा, सुनकर चौंक गई थी बेटियां
ये भी पढ़े- 70 के दशक की ये हीरोइन कर चुकी है पति को जान से मारने कोशिश, करियर के पीक पर ऐसे बर्बाद किया सबकुछ
ये भी पढ़े- करीना कपूर 15 की उम्र में ही एक लड़के को दे बैठी थीं दिल, पता चला तो मां बबीता ने उठाया था ये कदम