- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 20 साल बाद भी सलमान खान से मिले धोखे को भुला नहीं पाई सोमी अली, बोली- उसे अब देखना भी पसंद नहीं
20 साल बाद भी सलमान खान से मिले धोखे को भुला नहीं पाई सोमी अली, बोली- उसे अब देखना भी पसंद नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
सोमी अली से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो सलमान खान के कॉन्टेक्ट में हैं? उन्होंने कहा- मैंने सालों से सलमान से बात नहीं की है। मुझे लगता है कि उनसे दूर रहना ही मेरी सेहत के लिए अच्छा है। आगे बढ़ना ही ठीक है और मैं जिंदगी में आगे बढ़ गई हूं।
उन्होंने सलमान की गर्लफ्रेंड्स को लेकर खुलासा करते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि 1999 में मेरे जाने के बाद से उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रहीं होगी लेकिन फिर भी मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।
इंटरव्यू में सोमी अली ने खुलासा किया कि सलमान उनके साथ ईमारदार नहीं थे। हम आगे बढ़ गए हैं। मुझे उससे अलग हुए 20 साल हो गए हैं। उसने मुझे धोखा दिया और मेरा दिल टूट गया।
बता दें कि 16 साल की सोमी ने 1994 में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया देखी थी। फिल्म में सलमान को देखते ही वे उनपर फिदा हो गई थी। और उसी पल उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे सिर्फ और सिर्फ सलमान से ही शादी करेंगी।
सोमी ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- जिस रात मैंने वो फिल्म देखी, मैंने सलमान से शादी करने के बारे में एक सपना देखा था। मैं उठी और सूटकेस की तलाश में घर के चारों ओर भागी और अपनी मां को बताया कि जिस एक्टर का मैंने सपना देखा था, उससे शादी करने के लिए भारत जाना चाहती हूं।
उन्होंने बताया कि मां मेरी बात सुनते ही भड़क गई। हालांकि, वे बाद में मान गई थी। भारत आकर उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में काम भी किया। फिर उनकी मुलाकात सलमान से हुई और धीरे-धीरे दोनों में अफेयर शुरू हो गया। दोनों काफी साल रिलेशन में रहे।
फिर सलमान को संजयलीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ऑफर हुई। इस फिल्म ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस थी। कहते हैं कि यहीं सलमान की पहली मुलाकात ऐश्वर्या राय के साथ हुई। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला शुरू हुआ। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों डेटिंग करना शुरू कर चुके थे।
एक इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और अपने ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। जब उनसे पूछा गया कि सलमान और उनके बीच कौन आया, तो उन्होंने कहा था- ऐश्वर्या राय।