- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने क्यों कहा, 'लोग मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर देंगे'
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने क्यों कहा, 'लोग मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर देंगे'
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें, हाल ही में सीनियर बीजेपी लीडर नारायण राणे ने सुशांत के निधन पर बात करते हुए कहा कि अधिकारियों को उन लोगों से पूछताछ करनी चाहिए, जो सुशांत की मौत से एक दिन पहले सूरज पंचोली की पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सूरज के घर 13 जून की रात पार्टी हुई थी और इसके बाद सभी सुशांत के घर गए थे। बता दें, इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि एक नाइट क्लब में कथित तौर पर सुशांत और सूरज की लड़ाई हुई थी।
सूरज को सुशांत की मैनेजर दिशा सालियन के सुसाइड केस में भी सोशल मीडिया पर जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और इसी मामले से जोड़कर सुशांत की मौत की घटना को भी लोग देख रहे हैं। अब सूरज ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखने की कोशिश की है और साथ ही सुशांत से अपनी अच्छी बॉन्डिंग के बारे में भी बातें कर रहे हैं। इसी के साथ उनका ये भी कहना है कि वो दिशा को नहीं जानते हैं और न तो कभी लाइफ में उनकी उनसे मुलाकात हुई है।
सुशांत केस में अपना नाम घसीटे जाने पर सूरज काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि कि कहीं किसी दिन लोग उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर न कर दें। सूरज ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में ये बातें की हैं। उन्होंने ये भी बताया कि पैरेंट्स उन्हें लेकर कितने परेशान रहते हैं कि कहीं वह खुद के साथ कुछ गलत न कर बैठें क्योंकि उनका कहना है कि सूरज इंट्रोवर्ट हैं और अपनी भावनाएं जल्दी किसी के सामने जाहिर नहीं करते।
सूरज ने इस बातचीत में कहा है कि वह इस वक्त खुद को संभालने में लगे हुए हैं। जितना संभव है उतना वो खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो ये सब अपनी फैमिली से डिस्कस नहीं करते, क्योंकि सूरज को पता है कि उनकी फैमिली पहले से ही उन्हें लेकर स्ट्रेस में रह रही है।
सूरज पंचोली ने आगे कहा कि बल्कि उनकी मां को लगता है कि वो कहीं खुद को नुकसान न पहुंचा लें और उन्होंने कई बार उनसे बातें भी की हैं। सुशांत की मौत के बाद भी सूरज के घरवालों ने उनसे आकर कहा था कि 'सूरज , चाहे जो भी हो, तुम्हारे दिल में यदि कुछ भी ऐसी बातें हो तो प्लीज तुम हमसे आकर बातें करो। चुप मत रहो।' एक्टर ने कहा कि 'जहां बात उनकी समस्याओं की है तो वो बहुत बातें करना वाले इंसान नहीं हैं, वो अपनी फैमिली से कुछ भी डिस्कस नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके परिवार वाले उन्हें लेकर पहले से ही परेशान हैं।
सूरज ने फिल्मी दुनिया में अपने सफर को लेकर भी बातें कीं और कहा कि 'लोगों को लगता है कि वो बेड से उठे और फिल्म के सेट पर पहुंच गए तो ऐसे लोगों को उन्होंने जवाब दिया कि ये सही नहीं है।अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। दो फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर से शुरू कर उन्होंने ऐक्टिंग का कोर्स किया और डिग्री ली। सूरज ने अपनी पहली फिल्म को पाने के लिए जो संभव हो सका वो सब कुछ किया। वो कहते हैं कि एक्टिंग उनका पैशन है और वो इसे छोड़ नहीं सकते हैं।
अपना नाम दिशा केस में घसीटे जाने पर भी सूरज पंचोली ने आवाज उठाई और कहा कि 'यह सही नहीं है और जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उनमें थोड़ी समझ और इंसानियत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग उनकी लाइफ चौपट कर रहे हैं।' सूरज ने सुशांत के सुसाइड को लेकर कहा कि 'उन्हें नहीं पता कि सुशांत ने खुदकुशी की थी या नहीं, लेकिन लोग उन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर जरूर कर देंगे।'