- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'पेसे! ऐसे केसे पेसे मांग रए हो..' शोले के सूरमा भोपाल के कुछ फेमस डायलॉग्स
'पेसे! ऐसे केसे पेसे मांग रए हो..' शोले के सूरमा भोपाल के कुछ फेमस डायलॉग्स
मुंबई। फिल्म 'शोले' के 'सूरमा भोपाली' यानी जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कॉमेडियन जगदीप पिछले कुछ वक्त से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। कोरोना लॉकडाउन के दौरान वो काफी कमजोर भी हो गए थे। गुरुवार को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। इस दौरान बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार नहीं पहुंचा। फिल्म 'शोले' में उनके किरदार सूरमा भोपाली को ऑडियंस ने इतना पसंद किया गया कि वे आज भी फैन्स के बीच इसी नाम से मशहूर हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं जगदीप के कुछ फेमस डायलॉग्स।
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में जन्में जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है।
जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'अफसाना' से की थी। अफसाना के सेट पर उन्हें सिर्फ ताली बजाने के 3 रुपए मिले थे।
इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने 'लैला मजनूं' में काम किया।
जगदीप ने खुद को उस दौर में स्थापित किया, जब जॉनी वॉकर और महमूद की तूती बोलती थी। ख़ैर, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में उन्होंने काम किया, लेकिन बिमल रॉय की 'दो बीघा ज़मीन' ने उन्हें पहचान दिलवाईं।
जगदीप अपनी तीसरी शादी को लेकर विवादों में घिर गए थे। उम्र में जगदीप से उनकी तीसरी पत्नी नाज़िमा 33 साल छोटी हैं।
नाजिमा और जगदीप के बेटी का नाम मुस्कान है जो कि अपने कजिन भाई जावेद के बेटे मिजान से सिर्फ 6 महीने छोटी है।
लगभग 400 फिल्मों में नजर आए जगदीप ने बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से कॉमेडी में कदम रखा था। बाद में 'ब्रह्मचारी', 'नागिन', 'आर पार', 'हम पंछी एक डाल के', 'दिल्ली दूर नहीं' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाया।
जगदीप आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'मस्ती नहीं सस्ती' में नजर आए थे। अली अब्बास चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके को-एक्टर प्रेम चोपड़ा, कादर खान, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर और रवि किशन थे।