- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आधी रात इस खूबसूरत एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत की खबर सुन हर कोई था शॉक्ड, जानें आखिर हुआ क्या था
आधी रात इस खूबसूरत एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत की खबर सुन हर कोई था शॉक्ड, जानें आखिर हुआ क्या था
मुंबई. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी (sridevi) की आज तीसरी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई की एक होटल के बाथटब में डूबने से हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर आपको बताने जा रहे है आखिर तीन साल पहले उस रात ऐसा क्या हुआ था कि श्रीदेवी दुनिया ही छोड़कर चली गई। उस रात के बारे में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (boney kapoor) ने अपने दोस्त ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से बात कही थी और दर्दनाक कहानी बयां की थी। वहीं कोमल नाहटा ने बोनी कपूर के साथ हुई बातचीत को अपने ब्लॉग और ट्विटर पर भी शेयर किया था।

बता दें कि बोनी पत्नी श्रीदेवी और बेटी खुशी के साथ भांजी की शादी के लिए दुबई गए थे, जो 20 फरवरी को थी। शादी के बाद बोनी की एक मीटिंग थी, जिसके लिए वो भारत लौट आए थे। श्रीदेवी ने दुबई में ही रूकना तय किया था क्योंकि उन्हें जाह्नवी के लिए शॉपिंग करनी थी। नाहटा ने लिखा था- जाह्नवी की शॉपिंग लिस्ट श्रीदेवी के फोन में थी, लेकिन वह 21 फरवरी को शॉपिंग करने नहीं जा सकीं थी। दिन का ज्यादातर वक्त उन्होंने अपने होटल रूम में आराम करते हुए बिताया।
बोनी ने नाहटा को बताया था- 24 फरवरी की सुबह मेरी श्रीदेवी से बात हुई, जब उसने मुझे बताया - मैं आपको मिस कर रही हूं। लेकिन मैंने उन्हें नहीं बताया कि मैं शाम को उनसे मिलने दुबई आ रहा हूं। बेटी जाह्नवी भी चाहती थी कि मैं दुबई आऊं क्योंकि उसे डर था कि मां, जिन्हें अकेले रहने की आदत नहीं है कहीं अपना पासपोर्ट या कोई जरूरी चीज खो न दें।
नाहटा ने लिखा था- बोनी ने श्रीदेवी को दुबई के जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल पहुंचकर सरप्राइज दिया। बोनी ने होटल से डुप्लिकेट चाभी लेकर श्रीदेवी का रूम खोला था। पति को अपने सामने देख श्रीदेवी बेहद खुश हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। श्रीदेवी ने बोनी को गले लगाते हुए कहा कि उन्हें लग रहा था कि वे उनसे मिलने दुबई आ सकते हैं। फिर दोनों ने करीब आधे घंटे तक बातें कीं।
इसके बाद बोनी फ्रेश होने चले गए, बाथरूम से बाहर आकर उन्होंने रोमांटिक डिनर पर जाना तय किया। उन्होंने श्रीदेवी से कहा कि वो अगले दिन शॉपिंग करना कैंसिल कर दें। रिटर्न टिकट भी चेंज करना था क्योंकि दोनों ने अब 25 फरवरी की रात को भारत लौटने का फैसला किया था। शॉपिंग के लिए 25 तारीख को दिन में काफी समय मिल सकता था। श्रीदेवी भी रिलैक्स करने के मूड में थीं। रोमांटिक डिनर के लिए तैयार होने के लिए वह नहाने चली गईं।
बोनी ने नाहटा को बताया था- मैं लिविंग रूम में चला गया जबकि श्रीदेवी मास्टर बाथरूम में नहाने और तैयार होने चली गईं। लिविंग रूम में बोनी क्रिकेट मैच का अपडेट लेने के लिए टीवी चैनल बदलने लगे। 15-20 मिनट तक मैच देखा, लेकिन फिर उन्हें लगा कि शनिवार को सभी रेस्टोरेंट्स में भीड़ होगी। तब करीब आठ बज रहे थे, ऐसे में बोनी ने श्रीदेवी को लिविंग रूम से ही आवाजें दीं, उन्होंने दो बार श्रीदेवी को बुलाया, फिर उन्होंने टीवी की आवाज कम की, तब भी कोई जवाब नहीं आया, फिर वह बेडरूम में गए, बाथरूम का दरवाजा खटखटाया और आवाज दी। अंदर से पानी का टैप खुला होने की आवाज सुनकर उन्होंने फिर जान, जान कहकर आवाज दी।
कई बार अवाज देने पर भी जब अंदर से आवाज नहीं आई तो बोनी घबरा गए और उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था, बोनी थोड़े घबराए हुए थे लेकिन जो सीन उनकी आंखों के सामने था उसे देखकर उनके होश उड़ गए। बाथटब पानी से पूरा भरा हुआ था और श्रीदेवी उसमें पूरी डूबी हुईं थीं, सिर से लेकर अंगूठे तक। वह तेजी से उन तक पहुंचे लेकिन श्रीदेवी के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।
नाहटा ने लिखा था- जो कुछ हुआ, उसके लिए कोई तैयार नहीं था। वह पहले डूबीं, फिर बेहोश हुईं या पहले बेहोश हुईं, फिर डूबीं, शायद किसी को पता नहीं चल पाया। यह रहस्य अभी भी बरकरार है। बाथटब से थोड़ा सा भी पानी नीचे नहीं गिरा था। श्रीदेवी को शायद एक मिनट के लिए भी संघर्ष करने का वक्त नहीं मिला, क्योंकि अगर उन्होंने डूबते हुए अपने हाथ-पांव चलाए होते तो थोड़ा पानी टब से बाहर जरूर होता, लेकिन फ्लोर पर बिल्कुल पानी नहीं था।
जैसे ही श्रीदेवी की मौत की खबर बाहर आई हर कोई शॉक्ड रह गया। कोई भी इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं था। उनकी मौत के बाद दुबई पुलिस द्वारा जांच की गई। जांच के करीब 5 दिन बाद श्रीदेवी की बॉडी भारत लाई गई और 1 मार्च 2018 को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में आमजन से लेकर सेलेब्स तक शामिल हुए।
श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में रानी मेरा नाम और जूली फिल्म में काम किया था। एक्ट्रेस के तौर पर सोलहवां सावन उनकी पहली फिल्म थी। उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली। उन्होंने मकसद, नगिना, भगवान दादा, आखिरी रास्ता, कर्मा, मिस्टर इंडिया, चालबाज, गुरु, चांदनी, खुदा गवाह, लाडला, लम्हें, मॉम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी।
बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी, जो 1985 से लेकर 1992 तक फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थीं। उन्हें करीब 1 करोड़ रुपए फीस मिलती थी। श्रीदेवी को करियर के शुरुआती दिनों में हिंदी बोलनी नहीं आती थी। वे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी बोलना जानती थीं। फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपना सिक्का खुद के दम पर जमाया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।