- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फैमिली के खिलाफ जाकर इस सिंगर ने की थी शादी, 1 साल में ही हो गया तलाक, ऐसी है Life
फैमिली के खिलाफ जाकर इस सिंगर ने की थी शादी, 1 साल में ही हो गया तलाक, ऐसी है Life
मुंबई। दूरदर्शन पर आने वाले म्यूजिक रियलटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ (1996) से पॉपुलर हुईं सिंगर सुनिधि चौहान 36 साल की हो चुकी हैं। 14 अगस्त, 1983 को दिल्ली में जन्मीं सुनिधि के पिता ने बचपन में ही उनके टैलेंट को पहचान लिया था। महज 4 साल की उम्र में वो लोकल गैदरिंग और मंदिरों में गाना गाने लगी थीं। सुनिधि ने 18 साल की उम्र में कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि ये सालभर बाद ही टूट गई।
17

फैमिली के खिलाफ जाकर की थी शादी... कहा जाता है कि सुनिधि ने यह शादी फैमिली के खिलाफ जाकर की थी। 2002 में हुई यह शादी 2003 में टूट गई। हालांकि एक इंटरव्यू में सुनिधि ने बताया था कि वे बॉबी के साथ बहुत खुश थीं। ससुराल वाले उन्हें कभी बहू होने का अहसास नहीं होने देते थे और बॉबी भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। लेकिन ये शादी क्यों टूटी इसका खुलासा नहीं हुआ।
27
पहली शादी टूटने के 9 साल बाद की दूसरी शादी... पहली शादी टूटने के करीब 9 साल बाद 24 अप्रैल, 2012 को सुनिधि ने दूसरी शादी म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से की। हितेश ने कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है। इनमें प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, माय फ्रेंड पिंटो, मांझी द माउंटेन मैन, स्टेनली का डब्बा और काय पो चे जैसी फिल्में शामिल हैं।
37
टीवी एंकर तबस्सुम ने पहचाना था टैलेंट... स्कूलिंग के साथ ही सुनिधि दिल्ली में कई जगह स्टेज परफॉर्मेंस देने लगी थीं। इसी दौरान स्टेज आर्टिस्ट और टीवी एंकर तबस्सुम की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने पहले सुनिधि को अपने शो में गाने का मौका दिया और फिर उनकी फैमिली को मुंबई शिफ्ट होने के लिए कहा। तबस्सुम ने सुनिधि की मुलाकात अपने जमाने के मशहूर संगीतकार कल्याणजी-आनंद जी से करवाई। उन्होंने सुनिधि को अपने साथ गाने का मौका दिया।
47
13 साल की उम्र से फिल्मों में गा रहीं सुनिधि... सुनिधि ने सिंगिंग की शुरुआत तब कर दी थी, जब वे 13 साल की थीं। 1996 में आई फिल्म 'शस्त्र' में उन्होंने पहला गाना 'लड़की दीवानी देखो' गाया था। 21 साल के फिल्मी करियर में सुनिधि ने कई पॉपुलर गाने गाए हैं। इनमें धड़क-धड़क (बंटी और बबली), भागे रे मन (चमेली), महबूब मेरे (फिजा), धूम मचाले (धूम), बीड़ी जलइले (ओमकारा), चोर बाजारी (लव आज कल), शीला की जवानी (तीस मारखां) जैसे कई गाने हैं। वे सिर्फ हिंदी में ही गाने नहीं गाती हैं बल्कि उर्दू, उड़िया, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगु, भोजपुरी, बंगाली, असमी, गुजराती और नेपाली गाने भी गाती हैं।
57
रामगोपाल वर्मा ने दिया पहला ब्रेक... 13 साल की उम्र में शो 'मेरी आवाज सुनो' जीतने के बाद सुनिधि को बॉलीवुड में पहला सफल ब्रेक डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘मस्त’ में दिया। इसके गीत ‘रुकी रुकी सी जिंदगी...’ के बाद से सुनिधि की जिंदगी चल पड़ी थी। पहले ही गाने से उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। इसके लिए उन्हें 14 अलग-अलग अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 2 को उन्होंने जीता भी। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर आरडी बर्मन अवॉर्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट भी मिला था।
67
शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुकी हैं सुनिधि... सिंगिंग में नाम कमा चुकीं सुनिधि चौहान एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'प्लेइंग प्रिया' में काम किया है। इसे 'लेकर हम दीवाना दिल' से डायरेक्शनल डेब्यू करने वाले आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी हाउसवाइफ की है, जो घर में अकेलेपन से जूझती है।
77
2013 में चुनी गई थीं सेक्सिएस्ट एशियन वुमन... 2013 में सुनिधि को एफएचएम इंडिया ने एशिया की 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन में शामिल किया था। इस लिस्ट में सुनिधि 28वें नंबर पर थीं। इसके अलावा फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलेब्स एंड सिंगर्स की लिस्ट में भी सुनिधि को टॉप-5 में जगह मिल चुकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos