- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सनी देओल नाचने क्या लगे आ गए लोगों के निशाने पर, एक बोला अब सांसद यही करेगा तो देश का क्या होगा
सनी देओल नाचने क्या लगे आ गए लोगों के निशाने पर, एक बोला अब सांसद यही करेगा तो देश का क्या होगा
| Published : Feb 17 2020, 11:44 AM IST / Updated: Feb 24 2020, 10:38 AM IST
सनी देओल नाचने क्या लगे आ गए लोगों के निशाने पर, एक बोला अब सांसद यही करेगा तो देश का क्या होगा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
सनी को डांस करते देख एक शख्स बोला- सांसद अब यहीं करेगा तो देश का क्या होगा। इसी तरह अन्य लोगों ने भी सनी देओल का जमकर मजाक उड़ाया।
29
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मां बेटे कुछ काम भी करलो देश के लिए, कब तक फिल्मों के नाम पर राजनीतिक रोटिया सेकोगे? एक बोला- बस यही करोंगे क्या सर?
39
एक शख्स ने कमेंट किया- ये है हमारे एमपी साहब, काम पर डिलिवर ना करके किए हुए काम का रिप्ले डिलिवर कर रहे हैं। पाजी काम कर लो प्लीज।
49
एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- यही सब देखने के लिए तो वोट दिया था लोगों ने। एक बोला- लगता है ये भूल गया है कि ये सांसद है।
59
बता दें कि सनी गुरदासपुर में अपने संसदीय क्षेत्र के एक कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर वे काफी अच्छे मूड में नजर आए। छात्रों के साथ सनी ने डांस भी किया। जैसे ही उनकी फिल्म गदर का 'मैं निकला गड्डी लेके...' बजा वे खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को सनी अपनी फिल्म दामिनी के डायलॉग्स 'तारीख पे तारीख...' और 'ढाई किलो का हाथ...' भी सुनाए। सनी से डायलॉग्स सुन स्टूडेंट्स क्रेजी हो गए। सनी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
69
इससे पहले नवंबर, 2019 में सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित हुसैनीवाला पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीदों के पवित्र स्थल पर जाकर उन्हें प्रणाम किया था।
79
सनी देओल ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर लंगर खाया था। इस दौरान पीएम के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
89
हालांकि कुछ दिनों पहले उनके सनी देओल के संसदीय क्षेत्र में उनके 'लापता' होने के पोस्टर सामने आए थे। पठानकोट में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें सनी देओल के 'लापता' होने की बात लिखी थी। गुमशुदा वाले पोस्टर पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि ''इसमें कोई नई बात नहीं है। उनके पापा धर्मेंद्र के साथ भी बीकानेर में यही हुआ था। गुरदासपुर के लोगों ने एक सही इंसान को चुनने का मौका गंवा दिया।''
99
बता दें कि सनी देओल ने गुरदासपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराया।