- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत
चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म गदर 2 की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाएगी। फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनकी टीम ने गदर 2 का प्लॉट तैयार कर लिया है। अब इस कहानी के आसपास स्क्रीनप्ले लिखा जा रहा है। पहले भाग की तरह इस बार भी तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे।
सनी देओल ने फिल्म गदर में तारा सिंह की किरदार निभाया था। उनके लुक और स्टाइल में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। 64 साल के सनी के चेहरे पर अब झुर्रियां दिखने लगी है और गाल भी फूल गए हैं। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उनको आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैंक में देखा गया। हालांकि, हाल ही में उनकी नई फिल्म चुप की घोषणा की गई थी।
अमीषा पटेल ने फिल्म गदर में सकीना का रोल प्ले था। इस रोल के लिए उन्हें 12 घंटे तक ऑडिशन देना पड़ा था। अमीषा लंबे वक्त से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं। उनको आखिरी बार 2018 में आई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था। अमीषा के चेहरे की रंगत भी बदल गई है। अब उनके चेहरे में वो चार्म देखने को नहीं मिलता है।
गदर एक प्रेम कथा में अमीषा पटेल के पिता का रोल प्ले करने अशरफ अली यानी अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं है। वे आखिरी बार फिल्म किसना में नजर आए थे। फिल्म के उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था।
फिल्म में तारा-सकीना के बेटे जीते का रोल फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। उत्कर्ष अब 27 साल के हो गए हैं। उन्होंने 2018 में आई फिल्म जीनियस बतौर हीरो डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वे इन दिनों गदर 2 की तैयारी कर रहे हैं।
विवेक शौक ने फिल्म में दरमियान सिंह का रोल निभाया था। वे फिल्म में सनी देओल के दोस्त बने थे और अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था। कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाले विवेक अब इस दुनिया में नहीं है।
फिल्म में अमीषा पटेल की मां शबाना का रोल लिलेट दुबे ने निभाया था। लिलेट फिल्मों के अलावा थिएटर आर्टिस्ट भी है। उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल ही निभाए हैं। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। हालांकि, उम्र के साथ-साथ लिलेट के लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है।
कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले सुरेश ओबरॉय ने गदर में ताया का रोल प्ले किया था। विवेक सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। 74 साल के विवेक के लुक अब काफी चेंज देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े-
जब शादी करने करीना कपूर हो गई थी उतावली, इस कारण सैफ अली खान संग मिलकर दे डाली थी घरवालों को धमकी
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी
हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी
धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी
बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे
शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह