- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बेटे करण की फिल्म देखने पहुंचीं सनी देओल की पत्नी, मां प्रकाश कौर भी आईं नजर : PHOTOS
बेटे करण की फिल्म देखने पहुंचीं सनी देओल की पत्नी, मां प्रकाश कौर भी आईं नजर : PHOTOS
| Published : Sep 22 2019, 09:04 PM IST
बेटे करण की फिल्म देखने पहुंचीं सनी देओल की पत्नी, मां प्रकाश कौर भी आईं नजर : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बेहद कम ऐसे मौके हैं, जब सनी देओल पत्नी पूजा और मां प्रकाश कौर के साथ नजर आए। इससे पहले लोकसभा चुनाव के बाद सनी देओल ने अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो मां प्रकाश कौर के कंधे पर सिर रखकर रिलैक्स करते नजर आए थे।
26
बता दें कि सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'पल पल दिल के पास' ने पहले दिन 1.1-1.2 करोड़ तक की कमाई की। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रुपए रही। इस लिहाज से फिल्म ने दो दिनों में 2.75 करोड़ की कमाई कर ली है।
36
फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो करण देओल एक ट्रैकिंग कंपनी के मालिक हैं, जो मनाली में स्थित है। वहीं सहर बाम्बा दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक असाइनमेंट के बहाने करण की कंपनी को ज्वॉइन कर लेती हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिमला और मनाली की खूबसूरत वादियों में हुई है।
46
सनी देओल की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा है। वैसे, इंटरनेट पर उनकी शादी की एक फोटो मौजूद है, जो UK की एक मैग्जीन के कवर पेज पर है। मैगजीन के कवर पर इसके पब्लिश होने का साल 1984 (जुलाई) लिखा हुआ है।
56
वहीं, धर्मेंद्र ने सनी देओल की मां प्रकाश कौर से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हैं।
66
मां प्रकाश कौर के साथ सनी देओल। सनी देओल फिलहाल गुरदासपुर, पंजाब से बीजेपी के सांसद हैं।