- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर मुस्कान और गॉगल लगाए 63 साल के बेटे के कंधे पर सिर टिकाए आराम करती दिखी सनी देओल की मां
चेहरे पर मुस्कान और गॉगल लगाए 63 साल के बेटे के कंधे पर सिर टिकाए आराम करती दिखी सनी देओल की मां
- FB
- TW
- Linkdin
मां प्रकाश कौर के साथ सनी देओल भी बड़े ही रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं। सनी ने भी गॉगल रखा रखा है। बढ़ी दाढ़ी और ब्लैक टी-शर्ट में सनी इस उम्र में भी बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के सबसे बड़े बेटे सनी ही है और वे पापा-मम्मी दोनों के ही बेहद करीब है।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी और सनी-बॉबी की मां प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करतीं हैं। उन्हें कभी किसी फिल्मी पार्टी या इवेंट में नहीं देखा गया।
प्रकाश कौर की शादी धर्मेंद्र से 1954 में हुई थी। उस वक्त धर्मेंद्र 19 साल के थे। जब धर्मेंद्र ने फिल्मों में एंट्री ली तब सनी देओल का जन्म हो (1956) चुका था। बता दें कि धर्मेंद्र-प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं। बेटे सनी-बॉबी देओल और बेटियां अजिता-विजेता।
फिल्मों में काम करते-करते धर्मेंद्र का झुकाव हेमा मालिनी की तरफ हुआ। दोनों के अफेयर की खबरें बी-टाउन में खूब चर्चा का विषय बनीं।
मीडिया में ये खबर भी सुर्खियों में रही कि हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक तक देने के लिए तैयार थे, हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। कहा जाता है कि जब प्रकाश कौर, धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुईं तो धर्मेंद्र-हेमा ने इस्लाम धर्म अपनाकर शादी की।
प्रकाश ने अपने एकमात्र इंटरव्यू में कहा था- 'वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं'।
प्रकाश कौर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था- 'धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक जिम्मेदार पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते'।