- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सनी के बेटे ने कुछ ऐसा देखा कि लगा हंसने, भाई को देख एक्ट्रेस की बेटी का देखने लायक था चेहरा
सनी के बेटे ने कुछ ऐसा देखा कि लगा हंसने, भाई को देख एक्ट्रेस की बेटी का देखने लायक था चेहरा
मुंबई. सनी लियोनी बीते दिनों अपने तीनों बच्चे नोह, अशर और निशा के साथ स्पॉट हुई। जैसे ही बेटे ने कैमरामैन को देखा बेहद एक्साइटेड हो गया और जोरदार ठहाका लगाया। छोटे भाई को हंसता देख बड़ी बहन निशा के रिएक्शन देखने लायक था। बता दें कि सनी ने बेटी निशा को गोद लिया था और अब वो 4 साल की हो गई है। वहीं, उनके दोनों बेटे सरोगेसी से पैदा हुए हैं।
110

हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के डिजाइनर स्टोर पर इवेंट का आयोजन किया गया। इवेंट में पत्नी का हाथ थामे साथ-साथ चलते नजर आए शाहरुख। गौरी कभी हाथों से बालों को संवारती तो कभी खिलखिलाकर हंसती नजर आईं। पत्नी की खूबसूरती से शाहरुख नजरें ही हटा पा रहे थे।
210
पत्नी गौरी खान के साथ बेहद खुश नजर आए शाहरुख।
310
व्हाइट कलर की टाइट गाउन और हाथों में सैंडल लिए नजर आई जाह्नवी कपूर।
410
जिम के बाहर फोटोग्राफर्स को पोज देती मलाइका अरोड़ा।
510
ईशान खट्टर के साथ शॉपिंग करती दिखी अनन्या पांडे।
610
टाइगर श्रॉफ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर के साथ।
710
अनुपम खेर के साथ अभिषेक बच्चन।
810
सोहा अली खान पति कुणाल खेमू के साथ।
910
बेटी का चेहरा छुपाती नजर आई नेहा धूपिया।
1010
एड शूट के दौरान अमायरा दस्तूर।
Latest Videos