- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या सैफ अली खान की बेटी से शादी करना चाहते थे सुशांत? फार्महाउस के मैनेजर ने किया खुलासा
क्या सैफ अली खान की बेटी से शादी करना चाहते थे सुशांत? फार्महाउस के मैनेजर ने किया खुलासा
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है। सुसाइड मामले की जांच में ईडी, एनसीबी और सीबीआई जुटी हुई है। सीबीआई की टीम सुशांत के करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस केस की जांच पड़ताल के दौरान सुशांत और सैफ की बेटी सारा अली खान के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आने लगी थी। ऐसे में अब एक्टर के फार्महाउस के मैनेजर ने खुलासा किया है कि सुशांत सारा को बर्थडे के दिन प्रपोज करने वाले थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि सुशांत और सारा के बीच फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां आई थी। अब सुशांत के फार्महाउस मैनेजर रईस, जो कि लोनावला स्थित फार्महाउस के केयरटेकर हैं। ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बात की और कहा कि उनकी शादी की क्या प्लानिंग थी इसके बारे में वो नहीं जानते हैं।
रईस ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि सारा 2018 तक लगातार फार्महाउस पर आती रहती थीं, लेकिन जनवरी 2019 के बाद से उन्हें वहां कभी नहीं देखा गया। मैनेजर ने कहा कि 'सारा ने सुशांत के साथ 2018 से सुशांत के साथ आना शुरू किया था। वो दोनों जब भी फार्महाउस पर आते थे तो तीन से चार दिन तक यहां रुका करते थे।'
मैनेजर ने बताया कि 'दिसंबर 2018 में थाईलैंड की ट्रिप से वापस लौटने के बाद सुशांत और सारा अली खान एयरपोर्ट से सीधे फार्महाउस पर आए थे। वो यहां रात 10 और 11 बजे के बीच में पहुंचे थे। उनके साथ एक और दोस्त भी था।'
रईस ने सारा की तारीफ करते हुए कहा कि 'सारा मैम का व्यवहार बहुत अच्छा है, वो एक्ट्रेस की तरह व्यवहार नहीं करती थीं। वो बहुत ही सिंपल हैं। वो किसी भी तरह की घरेलू मदद के लिए वहां काम करने वाली महिला को मौसी (आंटी) कहकर बुलाती थीं। इसके साथ ही सारा रईस को रईस भाई कहकर पुकारती थीं। जैसा कि सुशांत सिंह राजपूत करते थे। सारा सुशांत के सभी स्टाफ का आदर करती थीं।'
मैनेजर ने आगे बताया कि 'उसने सुना था कि सुशांत सारा को अपने बर्थडे के मौके पर 21 जनवरी, 2019 को प्रपोज करने वाले थे। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि सुशांत सारा को शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे या नहीं।' रईस ने सुशांत के दोस्त अब्बास की बात को याद करते हुए कहा कि 'मुझे याद है अब्बास भाई ने सुशांत के बर्थडे जनवरी, 2019 में मुझे दमन की ट्रिप के लिए बैग पैक करने के लिए कहा था।'
'ये मेरी हमेशा से ही जिम्मेदारी रही कि जब भी सुशांत बाहर जाते तो उनके सामानों को पैक करना। जैसे- टेलीस्कोप, म्यूजिक सिस्टम और गिटार। सुशांत जब कभी भी बाहर जाते थे तो वो इन सभी चीजों को अपने साथ लेकर जाते थे।' सारा को लेकर मैनेजर का कहना था कि 'सुशांत दमन की ट्रिप पर सारा को प्रपोज करने वाले थे। इसके साथ ही वो उन्हें एक गिफ्ट भी देना चाहते थे, जो कि उन्होंने ऑर्डर भी कर दिए थे। लेकिन, ये ट्रिप सफल नहीं रही। इसके बाद केरल की एक ट्रिप प्लान की गई, लेकिन वो भी कैंसिल हो गई। बाद में फरवरी और मार्च 2019 में सुनने में आया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। सारा मैम जनवरी, 2019 के बाद कभी भी फार्महाउस पर नहीं आईं।'
इस बातचीत में रईस से पूछा गया था कि क्या सुशांत सारा के साथ शादी की प्लानिंग कर हे थे? इसके जवाब में मैनेजर ने कहा कि 'वो इसके लिए पक्का नहीं बता सकता है कि सुशांत सारा को शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे या नहीं।' क्योंकि रई ने कहा कि 'उसने बस एक्टर के दोस्तों से इतना ही सुना था कि सुशांत उन्हें गिफ्ट देने वाले और प्रपोज करने वाले हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये कैसा प्रपोजल था।'
रईस ने ये भी बताया कि 'सुशांत इस साल की शुरुआत में मार्च से दो-तीन महीने के लिए फार्महाउस पर रुकने वाले थे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। लॉकडाउन से पहले मार्च में सुशांत का प्लान था कि वो फार्महाउस पर आने वाले थे। उन्होंने प्लान बनाया था कि वो दो से तीन महीने फार्महाउस पर रुकेंगे और ऑर्गेनिक फार्मिंग करेंगे। लेकिन बाद में ना जाने कैसे एक्टर का ये प्लान भी कैंसिल हो गया। फार्महाउस पर कुछ ग्रसरीज भी मुंबई से भेज दी गई थी। सारी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन रईस को बताया कि सुशांत का ये प्लान कैंसिल हो गया।'
रईस ने कहा कि 'उन्होंने सुशांत के जैसा बॉस आजतक अपनी लाइफ में नहीं देखा है।' वो पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 'वो स्टाफ के साथ क्रिकेट खेला करते थे और उन्हें स्टाफ जो कुछ भी बनाकर दे देता था तो वो आराम से खा भी लिया करते थे। वो परिवार की तरह सभी के साथ व्यवहार किया करते थे।' मैनेजर ने उदास होते हुए कहा कि 'उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत सर अब इस दुनिया में नहीं हैं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।