- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पार्टी का शौकीन है रिया चक्रवर्ती का 24 साल का भाई, बहन की जिंदगी में सुशांत के आते ही चमकी किस्मत
पार्टी का शौकीन है रिया चक्रवर्ती का 24 साल का भाई, बहन की जिंदगी में सुशांत के आते ही चमकी किस्मत
- FB
- TW
- Linkdin
रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक अभी 24 साल का है। शोविक का जन्म बेंगलुरु में 28 अगस्त, 1996 को हुआ था। शोविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती आर्मी में डॉक्टर थे जिसकी वजह से वो कई जगहों पर रहे। शोविक की शुरुआती पढ़ाई अंबाला के आर्मी स्कूल में हुई। रिया की स्कूलिंग भी यहीं से हुई है।
कुछ सालों बाद शोविक की फैमिली मुंबई आ गई और शोविक ने यहां के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम से आगे की पढ़ाई जारी रखी। शोविक फाइनेंस की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, पर वो नहीं जा सका।
हालांकि रिया जब सुशांत के साथ लिव इन में आईं तो शोविक की मानो लॉटरी लग गई। सितंबर 2019 में रिया ने सुशांत राजपूत के पैसों से दो कंपनियां शुरू कीं, जिसका डायरेक्टर उन्होंने अपने 23 साल के भाई शोविक को बना दिया।
ये दो कंपनियां फ्रंट इंडिया फाउंडेशन फॉर वर्ल्ड और विविड रेज रियलटी प्राइवेट लिमिटेड हैं।
24 साल के शोविक पार्टी करने के शौकीन हैं। शोविक के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखें तो उनकी ज्यादातर फोटो दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए मिलती हैं।
कुछ साल पहले तक गोवा और मुंबई में पार्टी करने वाले शोविक सुशांत की लाइफ में बहन रिया के आने के बाद से इटली और लंदन की ट्रिप पर दोस्तों के साथ जाते थे।
शोविक जमीला कलकत्तावाला नाम की किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ था, जब सुशांत और रिया की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन फोटो में शोविक जमीला के साथ नजर आ रहे थे।
बता दें कि 14 जून को सुशांत राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उसके बाद से ही रिया चक्रवर्ती शक के दायरे में हैं। रिया से फिलहाल ईडी पैसों के लेनदेन के मामले में पूछताछ कर रहा है। वहीं रिया ने केस को बिहार से मुंबई शिफ्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिस पर सुनवाई जारी है।