- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब खुद को जिंदा रखने इस एक्ट्रेस को हर 8 घंटे में करना पड़ता था ये काम, एक बार पड़ गई थी जान जोखिम में
जब खुद को जिंदा रखने इस एक्ट्रेस को हर 8 घंटे में करना पड़ता था ये काम, एक बार पड़ गई थी जान जोखिम में
मुंबई. डायरेक्टर पंकज पाराशर की फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे (film tumko na bhool paayenge) की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 22 फरवरी, 2002 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान (salman khan), सुष्मिता सेन (sushmita sen), दीया मिर्जा (dia mirza), इंदर कुमार लीड रोल में थे। फिल्म ने एवरेज कमाई थी हालांकि, इसके गाने काफी फेमस हुए थे। बात फिल्म की स्टार कास्ट की करें तो जहां सलमान अभी भी फिल्मों में एक्टिव है वहीं, सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म नो प्रॉब्लम में आखिरी बार नजर आई थी। हालांकि, 2020 में उन्होंने डिजीटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया और वे आर्या नाम की वेब सीरिज में नजर आई। मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखती है। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते वीडियोज शेयर करती रहती है।
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि सुष्मिता की जिंदगी एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें खुद को जिंदा रखने के लिए स्टेरॉयड (मेटबॉलिज्म और इम्यूनिटी को दुरुस्त करने के अलावा मांसपेशियों और हड्डियों का धनत्व बढ़ाने के साथ-साथ दर्द या अन्य दवाइयों के रूप में प्रयोग किया जाता हैं।) का सहारा लेना पड़ता था।
सुष्मिता को भी एक समय अक्सर स्टेरॉयड लेना पड़ता था क्योंकि उनके शरीर ने कोर्टिसोल नाम का एक हार्मोन बनना बंद हो गया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मेरे शरीर के अंग एक-एक करके काम करना बंद कर रहे थे।
उन्होंने बताया था- मेरा चेहरा फीका पड़ता जा रहा था और शरीर को जिंदा रहने के लिए स्टेरॉयड पर निर्भर होना पड़ा था। जिसका मतलब यह था ककि मुझे हाइड्रोकार्टिसोन नाम की एक दवा लगातार लेनी पड़ती थी, जो एक स्टेरॉयड है। जिंदा रहने के लिए यह दवा हर 8 घंटे में लेनी पड़ती थी।
सुष्मिता ने बताया था- मेरे बाल गिरने लगे थे। मेरा चेहरा पीला पड़ता जा रहा था। मैं बहुत बीमार थी। स्टेरॉयड लेने से वजन भी प्रभावित हो रहा था। फिर उन्होंने अपनी बीमारी से लड़ने का फैसला किया और योग करना शुरू किया। एक बार तो उनकी हालात इतनी खराब हो गई थी कि जान पर बन आई थी और अस्पताल ले जाना पड़ा था। बाद में उन्होंने धीरे-धीरे खुद को संभाला।
बता दें कि 1994 में सुष्मिता सेन के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। इसके बाद उन्होंने 1996 में बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म दस्तक ने डेब्यू करने के बाद सुष्मिता ने जोर, सिर्फ तुम, हिन्दुस्तान की कसम, बीवी नं. वन, क्यों.. मैं झूठ नहीं बोलता, आंखे, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा जैसी फिल्मों में काम किया।
सुष्मिता ने सलमान खान, शाहरुख खान, सनी देओल, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बावजूद वे इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई।
बता दें कि 45 साल की सुष्मिता सेन अभी तक शादी नहीं की। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में बड़ी बेटी रिनी को 2000 में गोद लिया था। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। 2010 में उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया।
यूं तो सुष्मिता के लव अफेयर की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है। फिलहाल वे खुद से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही है। रोहमन को भी सुष्मिता की कंपनी पसंद है। दोनों साथ में फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।