- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जितेंद्र के बेटे ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, कभी करीना कपूर की अदा पर फिदा हो हार बैठे थे अपना दिल
जितेंद्र के बेटे ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, कभी करीना कपूर की अदा पर फिदा हो हार बैठे थे अपना दिल
मुंबई. जितेंद्र (Jeetendra) के बेटे तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने 2001 में आई फिल्म मुझे कुछ कहना है (Film Mujhe Kuch Kehna Kai He) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में थी। यहीं वो वक्त था जब करीना ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। तुषार ने अपनी डेब्यू फिल्म को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म के कई सारे पोस्टर शेयर किए है, जिसमें वे करीना के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- मुझे कुछ कहना है के 20 साल.. बुलंदियों ने सिखाया कि मेहनत रंग लाई है और असफलताओं ने सीख भी दी है। फिल्म मुझे कुछ कहना है से लेकर फिल्म लक्ष्मी तक का सफर, ऐसा लगता है मानो जैसे आज ही शुरू हुआ है। बता दें कि तुषार एक्टिंग के साथ फिल्म प्रोड्यूसर करने का काम भी कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
तुषार ने आगे लिखा- मुझे स्वीकारने, बेपनाह प्यार देने और कभी न खत्म होने वाले संघर्ष का आभारी हूं। कोई अफसोस नहीं है क्योंकि फिल्मी दुनिया में तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अभी तो लंबा रास्ता तय करना है, हार नहीं माननी है।
एक इंटरव्यू में तुषार कपूर ने अपने 20 साल के सफर पर बात की। उन्होंने कहा- शुरुआत में उन्होंने कुछ फिल्मों को सिर्फ दबाव के चलते साइन किया जो उनके करियर के लिए सही नहीं रहा। उन्हें उस वक्त थोड़ा सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए था। उनका कहा कि वो शुरुआत में ना नहीं कह पाते थे। उसी के चलते उनके पास जो ऑफर आए उसके लिए हां कहते जाते थे लेकिन वक्त के साथ ना कहना भी सीख लिया।
बता दें कि 'मुझे कुछ कहना है' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म से तुषार ने डेब्यू किया था, वहीं करीना की यह दूसरी फिल्म थी। फिल्म में तुषार और करीना के अलावा अमरीश पुरी, रिंकी खन्ना, दलीप ताहिल और आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था जबकि वाशु भगनानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
तुषार ने करीना के साथ कुछ और फिल्मों में भी काम किया था। स्क्रीन पर आशिक का किरदार निभाते-निभाते तुषार रियल लाइफ में भी करीना से प्यार करने लगे थे। इतना ही नहीं वे उनसे शादी भी करना चाहते थे।
हालांकि, तुषार की लव स्टोरी ज्यादा आगे नहीं जा पाई। इसकी वजह से थी जब करीना, तुषार के साथ फिल्म जीना सिर्फ तेरे लिए की शूटिंग कर रही थी उस वक्त ऋतिक रोशन के साथ उनके अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में थी।
एक साथ दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद करीना ने तो अपना करियर संभाल लिया लेकिन तुषार का करियर शुरू होने से पहले ही डूब गया। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन साथी के तौर पर करीना से जैसी लड़की चाहूंगा।
तुषार ने अभी तक शादी नहीं की। लेकिन सरोगेसी से वे एक बेटे लक्ष्य के पिता जरूर बने हैं। तुषार मुझे कुछ कहना है के अलावा गायब, जीना सिर्फ मेरे लिए, ये दिल जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्हें असली पहचान गोलमाल और क्या कूल है हम से मिली। वे गोलमाल फिल्म की सारी सीलिज में नजर आए। वे 2019 में ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं।