- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पकड़ रखा था मम्मी का हाथ फिर भी अक्षय कुमार की बेटी के चेहरे पर था डर, इसलिए घबराई दिखी लाडली
पकड़ रखा था मम्मी का हाथ फिर भी अक्षय कुमार की बेटी के चेहरे पर था डर, इसलिए घबराई दिखी लाडली
मुंबई. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ बीते दिनों एयरपोर्ट पर नजर आईं। मम्मी का हाथ पकड़े चल रही नितारा बेहद डरी हुई लगी। वे कभी नीचे देखती तो कभी मम्मी के पीछे छुपने की कोशिश करतीं दिखी। दरअसल, अक्षय की बेटी मीडिया फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक की जाने वाली फोटोज से घबराती है। और यहीं वजह है कि वो घर से बाहर तक निकलना पसंद नहीं करती हैं। नितारा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
112

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन हाल ही में एक फैशन शो में रैम्प पर चलती नजर आई। रैम्प पर चलने के बाद जया बच्चन अपनी 45 साल की बेटी श्वेता को दुलार करती नजर आईं। मां-बेटी की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
212
जया बच्चा बेटी श्वेता बच्चन के साथ बेहद खुश नजर आईं।
312
फैशन शो के रैम्प पर ब्लैक कलर की गाउन में बेहद गॉर्जियस नजर आई प्रियंका चोपड़ा।
412
तैमूर अली खान मम्मी करीना कपूर का हाथ थामे एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान तैमूर ने दोनों हाथों में खिलौने पकड़ रखे थे। तैमूर ग्रे कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। वहीं करीना ब्लैक कलर के लोअर और टी-शर्ट में नजर आईं।
512
एयरपोर्ट में हाफ पैंट, व्हाइट शर्ट और जीन्स की जैकेट में दिखीं दीपिका पादुकोण।
612
अपने नन्हे फैन को ऑटोग्राफ देते टाइगर श्रॉफ।
712
मम्मी गौरी खान के साथ अबराम। कार में मोबाइल में बिजी दिखा शाहरुख खान का बेटा।
812
फिल्म बाग 3 का प्रमोशन करते टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर।
912
इवेंट में यलो कलर की गाउन में नजर आई मलाइका अरोड़ा।
1012
पापा कुणाल खेमू के साथ मस्ती करती बेटी इनाया नौमी।
1112
भाई का गाल खिंचते दिखी परिणीति चोपड़ा।
1212
रेस्त्रां के बाहर नुसरत बरूचा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos