- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फिर टॉपलेस हुई उर्फी जावेद, डायमंड से ढकी बॉडी, देखें वायरल 5 तस्वीरें
फिर टॉपलेस हुई उर्फी जावेद, डायमंड से ढकी बॉडी, देखें वायरल 5 तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed Photos : उर्फी जावेद एक बार फिर टॉपलेस हो गई हैं। इस बार उन्होंने अपने प्रायवेट पार्ट को ढकने के लिए बस जंजीरों में लटके डायमंड का सहारा लिया था । दिसंबर की इस सर्दियों में उर्फी ब्रालेस डायमंड टॉप में नजर आईं हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी उर्फी ने छोटे-छोटे नगीनों से बने रिलीविंग टॉप में अपना सेक्सी फिगर फ्लान्ट किया है। देखें बिग बॉस ओटीटी कंटस्टेंट का सेक्सी अंदाज़....

उर्फी जावेद ने ईयर की लास्ट नाइट के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। वे कई पार्टियों में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नज़र आ रही हैं ।
गुरुवार यानि 29 दिसंबर को उर्फी ने एक पार्टी में अपना बोल्ड और सेक्सी अंदाज़ दिखाया है । उनकी नई ड्रेस बहुत अट्रेक्टिव है। वहीं इस पर उनके एक्सप्रेशन ने तो फॉलोअर्स को दीवाना बना दिया है।
उर्फी जावेद ने जंजीरों में जड़े डायमंड कट्स से अपर बॉडी को ढका है। एक्ट्रेस ने पैपराज़ी को बैकलेस पोज़ भी दिया है । उर्फी की इस बोल्डनेस ने फैंस को क्रेज़ी कर दिया है।
उर्फी खास अपने करीबी फ्रैंड्स के साथ न्यू ईयर से पहले एक पार्टी में पहुंची थीं, जहां वे एकदम अलग ही लुक में नज़र आईं। पैपराजी को उन्होंने हर एंगल से पोज़ दिए, ये पिक्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.instagram.com/p/Cmx-uvWBF44/
उर्फी के इस बोल्ड लुक पर फॉलोअर्स ने जमकर कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि इसे भी हटा दो और हसीन लगेगी ।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान