- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर झुर्रियां, सफेद दाढ़ी और बढ़े बाल, 33 साल के इस एक्टर का ऐसा हो गया हाल, फैन्स है शॉक्ड
चेहरे पर झुर्रियां, सफेद दाढ़ी और बढ़े बाल, 33 साल के इस एक्टर का ऐसा हो गया हाल, फैन्स है शॉक्ड
- FB
- TW
- Linkdin
अब वरुण धवन ने खुद की एक फोटो सीरीज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने युवा से लेकर बुढ़ापे में वह किस तरह दिखेंगी, फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- जिंदगी आइसोलेशन में है। मेरी बढ़ती उम्र देखने के लिए राइट स्वाइप करें। बुढ़ापे की फोटो में वरुण को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। चेहरे पर झुर्रियां, सफेद बाल और बढ़ी दाढ़ी में वे नजर आ रहे हैं।
वरुण की फोटोज देख फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने वरुण की बचपन की फोटो देख लिखा- सो क्यूट, वहीं, उनकी बुढ़ापे की फोटो देख कई लोग चौंक गए। श्रद्धा कपूर, मलाइका अरोड़ा, नरगिस फखरी सहित कई सेलेब्स ने लाइक और कमेंट्स किए हैं।
बता दें कि वरुण धवन फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गए थे, जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कई जानकारियां दी थीं।
वरुण ने अपने दोस्तों को विटामिन बताते हुए लिखा था कि जब मैं महामारी के दौर में काम करने के लिए लौटा तो कोविड-19 था। प्रोडक्शन द्वारा सभी सावधानियां बरती गईं, लेकिन फिर भी लाइफ में कुछ भी निश्चित नहीं है, खास तौर से कोरोना तो बिल्कुल नहीं। तो कृपया एक्स्ट्रा सावधान रहें मुझे विश्वास है कि मैं ज्यादा सर्तक हो सकता था। मुझे जल्द से ठीक होने के मैसेज और दुआएं मिल रही हैं। शुक्रिया।
वरुण धवन के अलावा नीतू सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। नीतू के एक करीबी सूत्र ने कहा था- नीतू कपूर भी कोरोना संक्रमित हैं। बेटे रणबीर ने उन्हें वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया था। डायरेक्टर राज मेहता फिल्म की स्टारकास्ट के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शूटिंग रोक दी है।
आपको बता दें कि फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, परेश रावल, राजपाल यादव लीड रोल में है।
हाल ही में डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म कुली नं. वन का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया।