- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- एक हादसे के बाद बिखर गई थी Sanjay Dutt की ऑनस्क्रीन पत्नी की जिंदगी, फिल्मों से दूर अब यहां है बिजी
एक हादसे के बाद बिखर गई थी Sanjay Dutt की ऑनस्क्रीन पत्नी की जिंदगी, फिल्मों से दूर अब यहां है बिजी
मुंबई. शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म चक दे इंडिया (chak de india) में काम कर चुकी विद्या मालवड़े (vidya malvade) 48 साल की हो गई हैं। फिल्म में विद्या ने गोलकीपर का रोल प्ले किया था। विद्या का जन्म 2 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था। विद्या ने मात्र 24 की उम्र में ब्वॉयफ्रेंड अरविंद सिंह बग्गा से शादी की थी। हालांकि, शादी के तीन साल बाद वे विधवा हो गई। फिर 9 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर संजय डायमा से शादी की। बता दें कि विद्या पिछले 9 साल से फिल्मों से दूर है। वे आखिरी बार 1920: एविल रिटर्न में नजर आईं थी। हालांकि, 2015 में आई फिल्म यारा सिली सिली में उन्होंने कैमियो किया था।

बता दें कि विद्या ने अपने करियर में महज 16 फिल्मों में काम किया। उन्होंने संजय दत्त, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बावजूद वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई। हां, इतना जरूर है कि जब फिल्म चक दे इंडिया आई थी तो विद्या लाइमलाइट में आ गई थी।
फिल्मों से दूर विद्या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वे इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। विद्या के गॉर्जियस लुक के पीछे मेडिटेशन का हाथ है, जिससे उन्हें खास लगाव है। वो अक्सर अपने सोशल हैंडल पर मेडिटेशन पोज में फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। मेडिटेशन विद्या की डेली लाइफ का एक हिस्सा है, जिसे वो कभी मिस नहीं करती हैं।
विद्या की शादी 2002 में अरविंद सिंह बग्गा से हुई थी, जोकि पायलेट थे। हालांकि, शादी के बाद विद्या के पति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। विद्या ने 9 साल बाद दूसरी शादी संजय डायमा से की थी, जो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' (2001) के स्क्रीनप्ले राइटर और एसोसिएट डायरेक्टर थे। बाद में संजय ने 'रामजी लंदनवाले' (2005) भी डायरेक्ट की।
विद्या ने लॉ की पढ़ाई की और बतौर एयर होस्टेस उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म 'इंतेहा' (2003) से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने 'फुटपाथ' (2003) और 'माशूका' (2005) जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' से उन्हें पहचान मिली।
विद्या की 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया ने उन्हें एक अलग पहचान दी और रातों रात उनका नाम काफी फेमस हुआ। विद्या ने चक दे के बाद फिल्म किडनैप में मिनिषा लाम्बा की मां और संजय दत्त की पत्नी का किरदार भी निभाया था, हालांकि फिल्म उतनी चली नहीं। विद्या ने हॉरर फिल्म 1920: द इविल रिटर्न्स में आफताब शिवदासानी की बहन का किरदार भी निभाया था। विद्या ने लीड और साइड रोल के साथ-साथ फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमियो भी किया था।
विद्या ने बॉलीवुड में 'बेनाम' (2008), 'किडनैप' (2008), 'तुम मिलो तो सही' (2009), 'आपके लिए हम' (2010), 'नो प्रॉब्लम' (2010), 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' (2013) सहित कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ विद्या ने टीवी पर 'फैमिली नंबर 1', 'खतरों के खिलाड़ी', 'फियर फैक्टर' और 'डर सबको लगता है' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।