- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 41 साल पहले आखिर ऐसा क्या हुआ कि आपा ही खो बैठी थी Jaya Bachchan, जड़ दिया था रेखा को थप्पड़
41 साल पहले आखिर ऐसा क्या हुआ कि आपा ही खो बैठी थी Jaya Bachchan, जड़ दिया था रेखा को थप्पड़
मुंबई. हाल ही में टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में पहुंचकर वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने जमकर लाइमलाइट बंटोरी। इस शो में रेखा ने कंटेस्टेंट्स को अपनी तरफ से कई सारे गिफ्ट्स दिए। कुछ को उन्होंने रुपए भी दिए। वहीं, शो में जब भी प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गाने गाए उस दौरान रेखा काफी एक्साइटेड नजर आई। इतना ही बिग बी का एक गाना सुनकर तो रेखा जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी कि 'आई लव हिम', 'आई लव हिम'। अब रेखा से जुड़ा 41 साल पुराना एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से भी जुड़ा है।

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों में थे। और अभी इस किस्से को लेकर सुगबुगाहट होती रहती है। रेखा, अमिताभ और जया से जुड़ा एक किस्सा फिर से चर्चा में है। यह तब की बात है जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे।
शादीशुदा अमिताभ के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहां बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो जया ने भी इन खबरों को काफी अच्छी तरह हैंडल किया।
खबरों की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया जब जया चीजों को कंट्रोल नहीं कर पा रही थीं। इतना ही नहीं एक फिल्म के सेट पर तो जया आपा ही खो दिया था और उन्होंने रेखा को थप्पड़ मार दिया था।
यह बात है 41 साल पहले आई फिल्म 'राम बलराम' के वक्त की है। इस फिल्म में प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जया ऐसा नहीं चाहती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी पहुंच थी और जया ने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को मना लिया।
रेखा को जब ये बात पता चली तो उन्हें काफी बुरा लगा। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को एप्रोच करके कहा कि वह यह फिल्म करना चाहती हैं। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर को मनाना पड़ेगा। रेखा ने प्रोड्यूसर को फोन करके ऐसा ऑफर दिया कि वह मना नहीं कर पाए। वह इस फिल्म में फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गईं।
रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। खबरों की मानें तो जया, अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म न करने के लिए समझाते हुए थक चुकी थीं। लेकिन ये जोड़ी हिट थी और उन्हें साथ काम करने के कई ऑफर्स मिल रहे थे, जिन्हें बिग बी भी नहीं ठुकरा रहे थे।
फिल्म की शूटिंग के दौरान जया पहुंच गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त रेखा और अमिताभ बैठकर बातें कर रहे थे। जया से ये देखा नहीं गया और गुस्से में उन्होंने अमिताभ के सामने रेखा को थप्पड़ मार दिया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए।
हालांकि, जया से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि अमिताभ और रेखा के रिश्ते पर वह क्या कहना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था अगर यह सच होता तो वह मेरे पास नहीं होते।
बीच-बीच में रेखा के अफेयर्स के किस्से कई एक्टर्स के साथ होने की बातें सामने आई। इतना ही नहीं उन्होंने मुकेश अग्रवाल नाम के शख्स से शादी भी लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। पति ने सुसाइड कर लिया और रेखा अकेली ही रह गई।
उन्होंने सिमी ग्रेवाल के शो में बिग बी के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी किया था। उन्होंने कहा था हर उम्र का व्यक्ति उन्हें प्यार करता है तो मैं कैसे पीछे रह सकती हूं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।