- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी सरेआम चोरी करते पकड़ाई थी CAA और NRC का विरोध करने वाली ये एक्ट्रेस, है एक बच्ची की मां
कभी सरेआम चोरी करते पकड़ाई थी CAA और NRC का विरोध करने वाली ये एक्ट्रेस, है एक बच्ची की मां
मुंबई/कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कलाकारों, डायरेक्टर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स ने साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी लोग बंगाली में कहते हैं ‘कागोज अमरा देखाबोना’ यानी हम कागज नहीं दिखाएंगे। बता दें कि स्वास्तिका वही एक्ट्रेस हैं, जो 2014 में सिंगापुर के एक ज्वैलरी मॉल में गोल्ड ईयर रिंग्स बैग में रखते हुए पकड़ी गई थीं।
16

ये है पूरा मामला : नवंबर, 2014 में स्वास्तिका सिंगापुर के एक ज्वैलरी मॉल में गोल्ड ईयर रिंग्स बैग में रखते हुए पकड़ी गई थीं। दरअसल, स्वास्तिका ब्वॉयफ्रेंड सुमन मुखर्जी के साथ सिंगापुर में एक ज्वैलरी स्टोर के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुई थीं। बाद में शॉप के मालिक ने फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर के खिलाफ कम्प्लेंट भी की थी।
26
कर चुकी है खुदकुशी की कोशिश : इससे पहले मई, 2014 में स्वास्तिका तब खबरों में आई थीं, जब उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड सुमोन की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सुसाइड की कोशिश की थी। बाद में स्वास्तिका को हॉस्पिटल में दाखिल करना पड़ा था।
36
18 साल की उम्र में स्वास्तिका ने की शादी : 1998 में स्वास्तिका ने 18 साल की उम्र में सिंगर परमीत सेन से शादी कर ली। हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली और दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए। स्वास्तिका ने पति पर आरोप लगाए कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनसे मारपीट की गई और घर में बंद किया गया था।
46
2001 में स्वास्तिका ने शुरू किया करियर : 13 दिसंबर, 1980 को कोलकाता में जन्मीं स्वास्तिका ने करियर की शुरुआत 2001 में टीवी सीरियल 'देवदासी' से किया। हालांकि उन्हें पहला लीड रोल 2004 में आई फिल्म 'मस्तान' में मिला। स्वास्तिका ने कोलकाता के कार्मेल स्कूल और सेंट थेरेसा स्कूल से पढ़ाई की है।
56
एक बेटी की मां हैं स्वास्तिका : स्वास्तिका के मुताबिक, उनके पति ने 2000 में ही डायवोर्स फाइल कर दिया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैं एक सफल एक्ट्रेस बन चुकी हूं तो उनका मन बदल गया। स्वास्तिका की एक बेटी है, जिसका नाम अन्वेषा है।
66
इन फिल्मों में किया काम : स्वास्तिका ने क्रिमिनल, मंत्रा, क्रांति, हैलो कोलकाता, पार्टनर, ब्रेक फेल, बॉय-बॉय बैंकॉक, नोंदिनी, मुंबई कटिंग, माछ मिष्टी एंड मोर, अमी आर अमार गर्लफ्रेंड्स, जातिश्वर, एबर शाबोर, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी और साहेब बीवी गोलाम जैसी फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos