- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादी की पहली रात ही अक्षय कुमार को पता चल गई थी पत्नी के बारे में ये चौंकाने वाली बात, खुद किया खुलासा
शादी की पहली रात ही अक्षय कुमार को पता चल गई थी पत्नी के बारे में ये चौंकाने वाली बात, खुद किया खुलासा
मुंबई. कोरोना (corona) के कारण लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। इस वायरस की चपेट में हर दिन हजारों लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) और ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा उन्होंने कुछ दिन पहले जब वे कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) के शो द कपिल शर्मा शो ( the kapil sharma show) में गए थे, तब सुनाया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। शो के बीच अर्जना पूरन सिंह (archana puran singh) ने अक्षय से कुछ सवाल पूछे थे। इन सवालों का अक्षय ने बिना टालमटोल किए जवाब दिया था।

अर्चना ने पूछा था कि क्या वे लाइफ किंग साइज जीते हैं? जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं वे किंग साइज लाइफ नहीं जीते। इस पर अर्चना ने दूसरा सवाल पूछा था कि जब झगड़ा होता तो उनमें और ट्विंकल खन्ना में कौन जीतता है? इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि ट्विंकल ही जीतती हैं।
अक्षय ने पत्नी ट्विंकल को लेकर खुलासा किया कि शादी की पहली रात को ही वे समझ गए थे कि वे उससे लड़ाई में कभी नहीं जीत पाएंगे।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। कहा जाता है कि जब ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली तब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो वे शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली।
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि वे पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी अक्षय के साथ लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया तब वह एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं और किसी के साथ कुछ दिनों के लिए एन्जॉय करना चाहती थीं।
इंटरव्यू में ट्विंकल ने ये भी कहा था कि उन्होंने अक्षय को 15 दिनों के लिए अपना ब्वॉयफ्रेंड भी बना लिया था। ऐसे में दोनों ने कुछ वक्त साथ में गुजारा और फिर अंत में अपने रिश्ते को एक नाम देने यानी की शादी करने का फैसला लिया।
डिंपल ने ट्विंकल के साथ अक्षय की शादी के प्रपोजल पर यह शर्त भी रखी थी कि दोनों को सालभर लिव-इन में रहना पड़ेगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो वे शादी की इजाजत देंगी। मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की। दोनों ने जनवरी, 2001 में शादी की थी।
ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे, अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के चयन पर गंभीरता से सोचना शुरू किया था।
अक्षय इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो देर रात तक काम नहीं करते और सुबह चार बजे उठ जाते हैं। उनकी इस लाइफस्टाइल में ट्विंकल भी उनका पूरा साथ देती हैं। जब करन ने उनसे पूछा कि अक्षय की इस आदत में ढलने में उन्हें कितना वक्त लगा तो उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही जल्दी सोना और जल्दी उठना पसंद करती हैं। ट्विंकल ने बताया कि वे और अक्षय रोज रात में रमी खेलकर सोते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, अतरंगी रे, हेरा फेरी 3, दुर्गामती, राम सेतु है। वे इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।