- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Rani Mukerji के भाई पर ऐसा चढ़ा था रंगों का नशा कि होली के इस गाने को शूट करने में लगा दिए थे इतने दिन
Rani Mukerji के भाई पर ऐसा चढ़ा था रंगों का नशा कि होली के इस गाने को शूट करने में लगा दिए थे इतने दिन
मुंबई. रंगों का त्योहार होली आ गया है। सभी अपने-अपने घर में इस फेस्टिवल को मनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से होली का रंग थोड़ा फीका जरूर है लेकिन लोगों का जोश कम नहीं हुआ है। सरकार ने स्थिति को देखते हुए इस बार सभी से घर पर ही परिवारवालों के साथ होली मनाने की अपील की है। वैसे, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी रंगों के इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। सेलेब्स के होली सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी बीच 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी (Film Yeh Jawaani Hai Deewani) से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड रोल में थे।

फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना 'बलम पिचकारी..' होली में बहुत पंसद किया जाता है। होली की हुड़दंग के बीच इस गाने पर पर थिरकना पसंद करते हैं। बता दें कि फिल्म में इस गाने पर दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर ने जमकर डांस किया था।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सवा चार मिनट के गाने को शूट करने में दीपिका, रणबीर सिंह और आदित्य रॉय को चार दिन लग गए थे। और यह सब हुा था रानी मुखर्जी के कजिन भाई अयान मुखर्जी की वजह से।
फिल्म ये जवानी है दीवानी के बलम पिचकारी.. गाने की शूटिंग चल रही थी। सेट पर होली के रंग और पानी के बीच सीन फिल्माया जाना था। वैसे, आपको बता दें कि जब यह गानाशूट हो रहा था तब होली का त्योहार नहीं था।
गाने के कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा ने दीपिका, रणबीर और आदित्य को उनके स्टेप बता दिए थे। रणबीर ने पूरे गाने का स्टेप महज साढ़े तीन मिनट में ही तैयार कर लिया था।
रणबीर के अलावा बाकी स्टार्स भी डांस करने के लिए तैयार थे लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई डायरेक्टर अयान मुखर्जी रंगों को देखकर मस्ती के मूड में आ गए।
अयान सेट पर बार-बार रंग उड़ाने लगे। कभी किसी को रंग लगा देते तो कभी किसी पर दूर से ही रंग फेंक देते। अयान पर होली का रंग एक दिन नहीं बल्कि चार दिन तक चढ़ा रहा और इस कारण सवा चार मिनट का गाना चार दिन में शूट होकर तैयार हुआ।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर हीरू जौहर और करन जौहर थे। फिल्म उस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक आइटम नंबर भी किया था, जो काफी हिट हुआ था। 59वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म को सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन्स मिले थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।