- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- धर्मेन्द्र नहीं, किसी और की दुल्हन बनतीं ड्रीम गर्ल, शादी से कुछ घंटे पहले फेल हुआ था हेमा के पापा का प्लान
धर्मेन्द्र नहीं, किसी और की दुल्हन बनतीं ड्रीम गर्ल, शादी से कुछ घंटे पहले फेल हुआ था हेमा के पापा का प्लान
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) की जोड़ी की गिनती उन कपल्स में की जाती है, जिन्होंने अपने रिश्तों को हमेशा संभालकर रखा। ये बात और है कि दोनों के रिश्तों पर कई सवाल भी उठे। इसकी वजह यह थी कि पहले शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की। हेमा के प्यार में पागल धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन पत्नी ने तलाक देने से मना कर दिया और फिर कपल ने धर्म बदलकर शादी की। वैसे, कम ही लोग जानते है कि धर्मेंद्र को हेमा से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। क्योंकि हेमा के परिवारवाले नहीं चाहते थे कि वे किसी शादीशुदा से शादी करें। हेमा की धर्मेंद्र के साथ लव स्टोरी का जिक्र उनकी बायोग्राफी हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल ( hema malini : beyond the dream girl) में किया है। यह किताब राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई है।

हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया कि साथ काम करते-करते जितेंद्र, हेमा मालिनी के करीब आ गए थे। सबसे बड़ी बात यह थी दोनों के रिश्ते से हेमा के घरवालों को कोई प्रॉब्लम नहीं थी। किताब में बताया कि एक वक्त था जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता था और दोनों की फिल्में काफी हिट भी होती थी। यहीं वजह थी कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स दोनों को अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते थे। चूंकि, धर्मेंद्र शादीशुदा थे इसलिए हेमा की मां को बेटी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं थी।
लेकिन हेमा की मां का ऐसा मानना गलत था। जो बेटी अपनी मां से कभी कुछ नहीं छुपाती थी उसी ने धर्मेंद्र संग रिलेशनशिप की बात छुपाकर रखी। वे धर्मेंद्र से लगातार मिलती रहती थी। एक दिन जब वे पूरे दिन के लिए अचानक गायब हो गई तो घरवाले घबरा गए। जब वे रात को लौटकर आई तो पूरा मामला सामने आया।
किताब में इस बात का भी जिक्र है कि हेमा के परिवारवाले उनके साथ सेट पर जाने लगे ताकि वे धर्मेंद्र के नजदीक न जा सके। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। इसके बाद मां जया ने सोचा की इन सब से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है कि बेटी की शादी कर दी जाए। और उन्हें बेटी के दूल्हा ढूंढने ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा।
उस दौरान जहां हेमा, धर्मेंद्र के साथ फिल्में कर रही थी वहीं वे जितेंद्र के साथ भी स्क्रीन शेयर कर रही थी। दोनों ने दुल्हन और खूशबू फिल्म में साथ किया था। हेमा के घरवालों को जितेंद्र पसंद था और सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। लेकिन हेमा इसके लिए तैयार नहीं थी।
जितेंद्र और हेमा की शादी की बात सुनकर धर्मेंद्र काफी गुस्सा हुए थे। वे नहीं चाहते थे कि दोनों साथ में फिल्मों में काम करें। इतना ही नहीं एक बार धर्मेंद्र फिल्म के सेट पर भी पहुंच गए और हेमा के साथ मेकअप रूम में जितेंद्र को लेकर काफी बहस भी हुई थी।
इन सबके बीच हेमा की मां अपना प्लान बना रही थी। वे लगातार बेटी को जितेंद्र के साथ शादी करने के लिए कन्वेंस करने की कोशिश कर रही थी। मां चाहती थी कि हेमा एक बार जितेंद्र के घरवालों से मिल लें। उनका मानना था कि अगर ऐसा हुआ तो हेमा का मान धर्मेंद्र को लेकर बदल जाएगा।
हेमा की मां ने जैसे-तैसे बेटी को राजी किया। और अंतत: दोनों का परिवार मद्रास पहुंच गया, जहां दोनों की शादी होनी थी। लेकिन धर्मेंद्र को कहीं से इस बात की भनक लग गई और और वे जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के घर पहुंचे और उन्हें सारी बात बताई। फिर दोनों ने मद्रास की फ्लाइट पकड़ी।
जब धर्मेंद्र, हेमा के घर पहुंचे तो फिर वहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ। हेमा के पिता धर्मेंद्र को देखकर आगबबूला हो गए और आपा खो बैठे। इतना ही नहीं उन्होंने धक्का देकर धर्मेंद्र को घर से बाहर तक निकाल दिया। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- क्यों तुम मेरी बेटी की जिंदगी से दूर नहीं जाते। तुम एक शादीशुदा आदमी और मैं अपनी बेटी की शादी किसी शादीशुदा आदमी से नहीं करूंगा।
इतना सब होने के बाद भी धर्मेंद्र नहीं और आखिरकार उन्होंने हेमा से एक कमरे में अकेले में बात करने का मौका दिया गया। धर्मेंद्र ने इमोशनल होकर हेमा से कहा कि वे उन्हें बहुत प्यार करते है और वे जितेंद्र से शादी करने की गलती न करें। जब हेमा कमरे से बाहर आई तो वे रो रही थी और उन्होंने सभी से कहा कि उन्हें और वक्त चाहिए। लेकिन जितेंद्र के परिवारवालों को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने धमकी देते हुए कहा या तो अभी शादी होगी या कभी नहीं होगी।
हेमा से रिश्ता टूटने के बाद जितेंद्र ने शोभा से शादी कर ली और 2 जुलाई, 1980 को हेमा-धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए। चूंकि, धर्मेंद्र की पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया इसलिए पहले दोनों मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया और फिर पारंपरिक तरीके से शादी की। दोनों की शादी हेमा के बड़े भाई के घर पर ही संपन्न हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।