- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब काजोल को लगा बेटे युग ने मारा उन्हें उल्टे हाथ का जोरदार थप्पड़, खुद सुनाई हैरान करने वाली बात
जब काजोल को लगा बेटे युग ने मारा उन्हें उल्टे हाथ का जोरदार थप्पड़, खुद सुनाई हैरान करने वाली बात
मुंबई. दुनियाभर में अभी भी कोरोना वायरस को प्रकोप कम नहीं हुआ है। कई लोग इस महामारी की चपेट में है और रोज हजारों लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कोरोना का असर नहीं हुआ है। यहां के हालात भी खराब है और कई लोग रोज मौत की नींद सो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच काजोल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने बेटे युग को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

काजोल ने बताया था - एक बार हमारे घर पर पूजा रखी गई थी। इसमें परिवार के सभी लोग शामिल थे। पूजा के लिए सभी नीचे बैठे थे, वहीं बेटी न्यासा दूर चेयर पर बैठी थी। इस पर उन्होंने उसे नीचे आकर बैठने को कहा, जिस पर उसने जाहिर किया कि उसका वहां आने का मन नहीं है।
काजोल ने बताया- न्यासा की बात सुनकर उन्हें गुस्सा आ गया था और उन्होंने डांटकर मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे बोला यहां आओ और बैठो। तो वो आकर बैठी।
जब चली गई तो मेरा बेटा मेरी तरफ मुड़ा और बोला मम्मा आपको पता है न्यासा आपसे सच बोल रही थी आपको सच बोलने के लिए न्यासा पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था। युग ने मुझे कहा मम्मा मैं कभी-कभी आपसे झूठ बोलता हूं। जब आप मुझे बुलाती हो और मुझे नहीं आना होता है तो मैं तो झूठ बोल लेता हूं। लेकिन न्यासा आपसे झूठ नहीं बोल रही थी। आपको उसे सच बोलने के लिए गुस्सा नहीं करना चाहिए था।
काजोल ने बताया - 'उस समय मैं बिल्कुल शॉक्ड हो गई थी। मुझे ऐसा फील हुआ कि उसने उल्टे हाथ का थप्पड़ मुझे मार दिया। लेकिन ये बहुत ही अमेजिंग था। ये बहुत शानदार एडवाइज थी। वो सिर्फ 7 साल का है लेकिन समझदार है।
काजोल अपने बच्चों न्यासा और युग संग स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वो अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं। उनका पूरा ख्याल रखती हैं।
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।
काजोल ने कहा था- मुझे यह भी लगता है कि आपको कहीं न कहीं अपने बच्चों, अपनी परवरिश पर भरोसा रखना होगा कि आपके बच्चे जिंदगी की चुनौतियों को हैंडल कर लेंगे। आप चाहे कितनी भी कोशिश करें, उन्हें बचाकर नहीं रख सकते हैं।
मेरे बच्चे हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं और रहेंगे। मेरे बच्चे और मेरा परिवार हमेशा मेरे लिए नंबर एक से नंबर दस तक रहेगा। मेरे बच्चे मेरी जिंदगी है
बेटे युग के साथ मस्ती के मूड में काजोल।
पति अजय देवगन, बेटे युग और बेटी न्यासा के साथ काजोल।