- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहली ही फिल्म में ऐश्वर्या राय के पति के बारे में कुछ ऐसा सोच बैठी थी करीना, नहीं करना चाहती थी रोमांस
पहली ही फिल्म में ऐश्वर्या राय के पति के बारे में कुछ ऐसा सोच बैठी थी करीना, नहीं करना चाहती थी रोमांस
- FB
- TW
- Linkdin
जेपी दत्त की फिल्म रिफ्यूजी ने करीना-अभिषेक ने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से दोनों की कई सारी यादें जुड़ी है। कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर करीना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फिल्म और अभिषेक से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर कर रही है।
हालांकि, करीना ने अभिषेक से जुड़ा जो किस्सा सुनाया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, फिल्म में करीना-अभिषेक एक-दूसरे के अपोजिट थे।
इस फिल्म की रिलीज के बाद करीना सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पहुंची थीं। यहां उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात की। इस दौरान सिमी ने अभिषेक बच्चन को वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल के दौरान अभिषेक ने भी फिल्म से जुड़े कुछ यादगार लम्हो को शेयर किए था।
अभिषेक ने बताया कि वह फिल्म में अपना पहला रोमांटिक सीन कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने बताया था- जब करीना को रोमांटिक सीन करने के लिए कहा गया तब करीना ने उनसे कहा कि वह उनके भाई की तरह हैं। वे ऐसा कुछ नहीं करेंगी।
अभिषेक ने बताया था- करीना ने तो डायरेक्टर जेपी दत्ता से कहा था कि मैं ये कैसे कर सकती हूं अभिषेक तो मेरे भाई की तरह हैं। यह सुनकर दत्ता भी हैरान रह गए थे। हालांकि, बाद में समझाने के बाद करीना रोमांटिक सीन करने के लिए राजी हो गई थी।
आपको बता दें कि करीना और अभिषेक ने महज एक फिल्म रिफ्यूजी में ही बतौर कपल काम किया। इसके अलावा वे जिस फिल्म में भी साथ नजर आए दोनों की जोड़ी किसी दूसरे स्टार्स के साथ थी।
बता दें कि करीना इन दिनों प्रेग्नेंट है। वे फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। करीना ने प्रेग्नेंसी में ही अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की। इसके अलावा वे कई ऐड शूट करती भी स्पॉट हुई। डिलवरी के बाद वे करन जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त की शूटिंग शुरू करेंगी।
बात अभिषेक के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास और बिग बूल है। हाल ही में वे कोलकाता में बॉब बिस्वास की शूटिंग पूरी करके आए हैं। कुछ महीने पहले ही उनकी फिल्म लूडो ओटीटी पर रिलीज हुई थी।