- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब Karishma के सामने ही पापा Randhir Kapoor ने रोमांस को लेकर कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी पानी हो गई बेटी
जब Karishma के सामने ही पापा Randhir Kapoor ने रोमांस को लेकर कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी पानी हो गई बेटी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, शो के दौरान कपिल शर्मा ले रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से उनकी सुपरहिट फिल्म कल आज और कल के गाने 'आप यहां आए किसलिए' से जुड़ा एक सवाल पूछा। कपिल ने कहा- आपकी फिल्म 'कल आज और कल' में एक गाना था, जिसमें बबीता जी आपसे पूछती हैं आप यहां आए किसलिए। उसमें एक लाइन थी- शादी का इरादा है...तो ये स्टोरी की डिमांड थी या आपके अंदर का गुबार था?
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का सवाल सुनकर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) फौरन कहते हैं- 'मेरी डिमांड पहले से बनी हुई थी, इसलिए मैंने ऐसा कहा। ये सुनकर उनकी बेटी करिश्मा कपूर भी हंसने लगती हैं। मतलब रणधीर कपूर कहना चाहते थे कि वो पहले से ही बबीता (रणधीर की पत्नी) को मन ही मन चाहते थे।
इसके बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने रणधीर कपूर से पूछा कि आपके पापा राज कपूर साहब जब कोई रोमांटिक सीन शूट कर रहे होते थे तो आपके सामने ही कर लेते थे या फिर आपको 500 रुपए देकर बोलते थे बेटा चॉकलेट खाके आओ?
कपिल (Kapil Sharma) के इस सवाल का जवाब देते हुए रणधीर कपूर ने कहा- ये तो एक्टिंग है। ऐसे मैंने डेढ़ हजार रोमांटिक सीन किए हैं। कइयों के साथ मैं रियली करना चाहता था और कइयों के साथ कभी नहीं करना चाहता था। ये बात सुनते ही कपिल शर्मा समेत सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। हालांकि, पापा की बात सुनकर करिश्मा शरम के मारे पानी-पानी हो जाती हैं और अपनी आंखें बंद कर लेती हैं।
बता दें कि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बबीता से 1971 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों की नहीं बनी और ये अलग-अलग रहने लगे। हालांकि इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया और बच्चों की परवरिश से लेकर हर जिम्मेदारी निभाते वक्त एक-दूसरे का साथ दिया।
रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें (बबिता) को मेरी कुछ आदतें पसंद नहीं थीं। उन्हें मालूम चला कि मैं एक बुरा आदमी हूं जो खूब शराब पीता है और घर लेट आता है, यह सब ऐसी बातें थीं जो उन्हें पसंद नहीं थीं। मैं भी उस तरह नहीं रहना चाहता था जैसे कि वो चाहती थीं। दूसरी ओर वो मुझे वैसे कबूल नहीं करना चाहती थीं जैसा कि मैं था।
वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के अलग रहने पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- मैं और लोलो (करिश्मा) बहुत छोटी उम्र में ही ये समझ चुके थे कि बिन साथ रहे भी रिश्ते अच्छे से निभाए जा सकते हैं। हमारे पेरेंट्स भले ही साथ ना रहें लेकिन जब भी उन्हें कहीं साथ मौजूद होना होता है तो वो पहुंच जाते हैं। दो लोग जब ये समझ जाते हैं कि कई बार जिंदगी जैसी प्लान करो वैसी नहीं चलती तो अलग रहने में कोई हर्ज नहीं है।
ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ
Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी