- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Amitabh Bachchan को देखते ही अचानक कुछ हो जाता था रेखा को, ऐसी हालत में नहीं बोल पाती थी डायलॉग भी
Amitabh Bachchan को देखते ही अचानक कुछ हो जाता था रेखा को, ऐसी हालत में नहीं बोल पाती थी डायलॉग भी
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ और रेखा के अफेयर के किस्से किसी से छुपे नहीं है। 45 साल पहले 1976 में आई फिल्म दो अनजाने के सेट पर दोनों का पहली बार आमना-सामना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ से सीनियर हैं, बावजूद इसके फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान वह अमिताभ के सामने जाने से घबरा रहीं थीं और बेहद नर्वस फील कर रही थी।
रेखा की नजर से देखें तो कैसे दिखते थे अमिताभ, इसका जवाब उन्होंने सिमी ग्रेवाल के फेमस शो रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल में दिया था। रेखा ने बताया था- उन्हें अमिताभ के साथ जब दो अनजाने फिल्म करने का मौका मिला तो वह काफी नर्वस थीं।
रेखा ने बताया था- दो अनजाने से ठीक पहले अमिताभ की फिल्म दीवार रिलीज हुई थी और उनकी इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी। अमिताभ की वो इमेज उनके दिमाग पर हावी हो गई थी जिसके चलते वह अक्सर डायलॉग भूल जाया करती थीं।
शो में रेखा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने बताया- एक दिन मजेदार वाकया हुआ जब अमिताभ ने अपने स्टाइल में उनसे कहा, सुनिए ...जरा डायलॉग याद कर लीजिए।
अमिताभ से जुड़ा एक और किस्सा याद करते हुए रेखा ने कहा था- वो कभी भी दर्द अपने चेहरे पर जाहिर नहीं करते थे, यह उनकी सबसे बड़ी खासियत थी। घोड़े से गिरा दो, पहाड़ से गिरा दो, बर्फ में नंगे पांव जाओ, वह कभी दर्द जाहिर नहीं होने देते थे।
रेखा ने बताया था- फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान अमिताभ को काफी चोटें लगी थीं लेकिन उन्हें जितनी चोट लगती उनका परफॉर्मेंस उतना ही बेहतर होता था।
रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमिताभ सभी से अलग दिखाई देते थे। यहां तक कि अमिताभ से मिलने के बाद उनके सोचने का पूरा नजरिया ही बदल गया था।
दोनों ने पहली बार फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया था। और यहीं से दोनों एक-दूसरे पर फिदा हो गए थे। अमिताभ के साथ ये फिल्म करने के बाद रेखा ने खुद को बिग बी के लिए काफी बदल लिया था।
यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन काफी इरिटेट हो जाते थे। उन्होंने एक बार रेखा को सलाह दी कि वे समय पर आया करे और सीरियसली फिल्म करें।
बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग में सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं। दोनों की जोड़ी पहली ही फिल्म से हिट हो गई और निर्माता-निर्देशक दोनों को साथ ही फिल्मों में साइन करने लगे।