- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब पहली बार मलाइका अरोड़ा दिखी थी दुल्हन के जोड़े में, दीवाना हो गया था सलमान खान का परिवार
जब पहली बार मलाइका अरोड़ा दिखी थी दुल्हन के जोड़े में, दीवाना हो गया था सलमान खान का परिवार
मुंबई. कोरोना वायरस से रोज कई लोगों की मौत हो रही है। और हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। भारत में इस वायरस ने कइयों को अपनी चपेट में ले रखा है। हालांकि, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। इसके बाद भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स जरूरत के हिसाब से ही अपने घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी बीच मलाइका अरोड़ा को लेकर एक किस्सा और उनकी शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि जब सलमान खान की फैमिली ने मलाइका अरोड़ा को पहली बार दुल्हन के जोड़े में देखा था तो देखने लायक था सभी का रिएक्शन। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि खान परिवार का उनके प्रति व्यवहार कैसा रहा है।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्ते की सच्चाई किसी से छुपी नहीं हैं। दोनों ने शादी के 19 साल बाद तलाक लिया था। दोनों का एक बेटा है अरहान, जो फिलहाल मम्मी मलाइका के साथ रहता है। हालांकि, अरहान जब चाहे पापा अरबाज से मिलने जाता है। दोनों में आज भी अच्छी बॉन्डिंग है।
अरबाज एक मुस्लिम परिवार से हैं जबकि मलाइका पंजाबी खानदान से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में इन दोनों की शादी को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या दोनों निकाह करेंगे या हिंदू विवाह के अनुसार शादी करेंगे। लेकिन दोनों ने 12 दिसंबर, 1998 को क्रिश्चियन वेडिंग करके हर किसी को हैरान कर दिया था। यही नहीं, जब मलाइका अरोड़ा पहली बार दुल्हन के जोड़े में सामने आईं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था। वहीं, खान परिवार तो उनका दीवाना हो गया था।
दोनों ने मुंबई के एक रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिश्चियन स्टाइल से शादी की थी। इस दौरान मलाइका ने फेमस फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। जबकि अरबाज एक पारंपरिक काले रंग के पैंट सूट में नजर आए थे। मलाइका के वेडिंग गाउन की बात करें तो यह ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाला एक भारी-भरकम खूबसूरत गाउन था जिसे सिल्वर रंग के सेक्विन से डिजाइन किया गया था।
मलाइका-अरबाज की लव स्टोरी 1993 में शुरू हुई थी। उस वक्त मलाइका एक पॉपुलर वीजे और मॉडल थीं। दोनों की मुलाकात एक कॉफी ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी।
शादी से पहले पांच साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। मलाइका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अंदर अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
मलाइका-अरबाज ने 1998 में पहले चर्च में शादी की और फिर निकाह किया। शादी के चार साल बाद दोनों के बेटे अरहान ने 2002 में जन्म लिया।
शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का फैसला किया और दोनों का 2017 में तलाक हो गया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज को सट्टा लगाने की आदत थी और तब तक वो 3 करोड़ रुपए हार चुके थे। एक बार आईपीएल में सट्टेबाजी की लिस्ट में अरबाज का नाम भी सामने आया था। अरबाज की इस आदत से तंग आकर एक्ट्रेस ने तलाक लेने का फैसला लिया।
अरबाज ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में अपना दर्द शेयर किया था। उन्होंने कहा था- अपनी शादी को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो पाया, पर ठीक है।
मलाइका ने टूटे रिश्ते और नए रिश्तों के लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन ये असंभव नहीं है।
मलाइका ने तलाक के बाद की लाइफ को लेकर बताया था- पहली बार आप एक तरह की आजादी के मायने महसूस करते हैं। नए लोगों से मिलते हैं। आप बेड पर अकेले सोते हैं। यह भी एक तरह की नई बात होती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।