- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 20 साल पहले मिले एक अवॉर्ड को बाथरूम में ही छोड़ गए थे सनी देओल, इस बात को लेकर हो गए थे आगबबूला
20 साल पहले मिले एक अवॉर्ड को बाथरूम में ही छोड़ गए थे सनी देओल, इस बात को लेकर हो गए थे आगबबूला
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सनी देओल को फिल्म गदर के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर चॉइस अवॉर्ड मिला था, लेकिन सनी को यह अवॉर्ड पसंद नहीं आया था और वो अवॉर्ड को बाथरूम में छोड़कर ही चले गए थे।
जी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ संदीप गोयल ने अपनी बुक ऑनेस्ट टू गॉड में इस बात का जिक्र किया था कि सनी ने अपना अवॉर्ड बाथरूम में क्यों छोड़ा दिया था। 2001 में आई फिल्म गदर का निर्माण जी टेलीफिल्म्स ने ही किया था। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन भी जी ने ही करवाया था।
हालांकि, जब फिल्मों को अवॉर्ड देने की बारी आई तो लिस्ट में आमिर खान की फिल्म लगान को शामिल किया गया लेकिन सनी देओल की फिल्म गदर इस लिस्ट से आउट थी, जो वे बर्दाश्त नहीं कर पाए।
दरअसल, जी ने ही फिल्म गदर का निर्माण किया था और इसी वजह से फिल्म को इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं किया गया। फंक्शन में फिल्म लगान को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला और आमिर खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड। सनी भी फंक्शन में शामिल थे।
गोयल ने बुक में लिखा कि सनी जब इस फंक्शन में शामिल हुए तो कुछ लोगों ने उन्हें यह कहकर भड़का दिया कि उन्हें यहां बेइज्जत करने के लिए बुलाया गया है। हालांकि, सनी को बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर च्वॉइज दिया गया था लेकिन वे ट्रॉफी को गुस्से में बाथरूम में रखकर चले गए।
गोयल ने किताब ने यह भी बताया कि इस फंक्शन के बाद से सनी देओल को अवॉर्ड देने के प्रोसेस से चिढ़ हो गई थी और यही वजह है कि वे किसी अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होते हैं।
बता दें कि सनी ने 27 साल की उम्र में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में अमृता सिंह लीड एक्ट्रेस थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। आपको बता दें कि सनी ने डेब्यू करने से पहली ही शादी कर ली थी हालांकि, ये बात छुपा कर रखी गई थी।
सनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। उन्होंने अर्जुन, नरसिम्हा, राम अवरात, जोशीले, त्रिदेव, घायल, घातक, जीत, जिद्दी, सलाखे, अजय, अपने जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल लंबे समय से वे फिल्मों से दूर है।
सनी ने राजनीति में एंट्री ले ली है। वे पंजाब के गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं। सनी ने गुरदासपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराया।