- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मां बनने वाली है नच बलिए 9 में नजर आ चुकीं बबीता फोगाट, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो
मां बनने वाली है नच बलिए 9 में नजर आ चुकीं बबीता फोगाट, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
बबीता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति सुहाग के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है। इसके साथ ही बबीता ने लिखा- तुम्हारी पत्नी बनकर बिताए हर एक पल के साथ मुझे अहसास होता है कि इतनी अमेजिंग जिंदगी जीने वाली मैं कितनी भाग्यशाली हूं। तुम मेरे हैप्पी प्लेस हो। तुमसे ही मैं पूरी हुई हूं। मैं एक्साइटेड हूं और जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
बबीता फोगाट की प्रेग्नेंसी की खबर मिलते ही उनके दोस्तों युविका चौधरी, अनीता हसनंदानी, उर्वशी ढोलकिया, रेसलर संग्राम सिंह और अन्य शुभचिंतकों की ओर से ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
बबीता फोगाट ने 2019 में ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर सुहाग के साथ नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था। इस शो में दोनों का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। इस सीजन की ट्रॉफी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जीती थी जबकि अनीता हंसनंदानी और रोहित रेड्डी शो के रनर-अप रहे थे।
इसी शो के बाद बबीता ने भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी कर ली थी। इनकी शादी 1 दिसंबर, 2019 को हुई थी। बबीता के पैतृक गांव बलाली में बेहद सादगी के साथ विवाह की रस्में पूरी की गई थी।
महिला पहलवान बबीता फोगाट कॉमन वेल्थ, एशियन गेम्स व अन्य कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुश्ती में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। खेल में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए सरकार द्वारा बबीता को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन वर्ष 2019 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
बबीता फोगाट ने 2019 में भाजपा के टिकट से दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें वे हार गई थीं। बाद में प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें खेल विभाग में उपनिदेशक बनाया गया। इस पद से भी बबीता ने कुछ समय बाद ही इस्तीफा दे दिया।
हाल ही में बबीता को हरियाणा महिला विकास निगम का चेयरपर्सन बनाया गया है। बबीता फोगाट ज्वलंत मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से बेबाकी से अपनी राय भी रखती हैं।
बबीता फोगाट की बड़ी बहन यानी दंगल गर्ल गीता फोगाट भी मां बन चुकी हैं। उन्होंने भी मां बनने के कुछ महीने पहले बेबी बंप के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
फोटो के साथ गीता फोगाट ने लिखा था कि मां बनने का अहसास दुनिया का सबसे अच्छा अहसास होता है। गीता फोगाट अपने बेटे अर्जुन के साथ मिट्टी के अखाड़े में खेलते हुए भी कई बार फोटो शेयर कर चुकी हैं।