- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- विवादों में फंसी कमांडो 3 पर फिर मचा बवाल, अब इस सीन पर भड़के पहलवान सुशील कुमार, जताई आपत्ति
विवादों में फंसी कमांडो 3 पर फिर मचा बवाल, अब इस सीन पर भड़के पहलवान सुशील कुमार, जताई आपत्ति
मुंबई. विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के एक सीन को लेकर लगातार बवाल हो रहा है। फिल्म के इस सीन में अखाड़े के कुछ पहलवान स्कूल की लड़कियों को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल की बच्ची की स्कर्ट भी उठा रहे हैं। इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली है। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित रेस्लर बजरंग पूनिया पहले ही इस सीन पर आपत्ति जता चुके हैं। अब ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने भी इस सीन का विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की है।
| Published : Dec 03 2019, 12:06 PM IST
विवादों में फंसी कमांडो 3 पर फिर मचा बवाल, अब इस सीन पर भड़के पहलवान सुशील कुमार, जताई आपत्ति
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सुशील कुमार ने कमांडो 3 के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग करते हुए कहा, 'मैं इस सीन की कड़ी निंदा करता हूं। पहलवान सभ्य और अनुशासित होते हैं। फिल्म निर्माताओं ने इस बात पर शोध नहीं किया है कि पहलवान कैसा आचरण करते हैं।'
25
इससे पहले बजरंग पूनिया ने फिल्म पर पहलवानों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए इसे सुधारने की मांग की। बजरंग ने इस दृश्य पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- 'मैं डायरेक्टर आदित्य दत्त के फिल्म कमांडो-3 के ट्रेलर में पहलवानों की गलत छवी दिखाएं जाने की निंदा करता हूं। आप ने अखाड़े को गुंडों का अड्डा और पहलवानों को क्रीमिनल के रूप में पेश किया है। अखाड़ा एक पवित्र स्थान और पहलवान बजरंगबली के भक्त होते हैं।आप इस गलती मे सुधार करे'।
35
फिल्म में पहलवानों को लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करते दिखाया गया है। इसे देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, 'कमांडो 3' से पांच मिनट की एक वीडियो क्लिप यूट्यूब पर शेयर की गई है। इसमें एक पहलवान स्कूल की बच्ची की स्कर्ट को उठाते हुए दिखाई दे रहा है और तभी विद्युत जामवाल की एंट्री होती है और वो सभी की जमकर पिटाई करते हैं।
45
इस सीन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसे फिल्म में नहीं दिखाना चाहिए था। कोई कह रहा है कि सीन को ज्यादा डिसक्राइब नहीं करना था और विद्धुत की एंट्री और जल्दी होनी चाहिए थी। इस सीन को लेकर एक यूजर ने लिखा, 'पहलवान महिलाओं की इज्जत करते हैं और फिल्म में यह सीन उनके कैरेक्टर के खिलाफ है।
55
एक ने लिखा, 'बच्चों की न्यूडिटी दिखाकर आप बस पब्लिसिटी चाहते हैं।' दूसरे ने लिखा, 'अपनी स्क्रिप्ट को प्रमोट करने के लिए हमारे पहलवान को बदनाम मत करो।' कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है, 'कुश्ती को इसमें ना लाएं...पहलवान कभी इस तरह की गंदी हरकत नहीं करते हैं।'